Earthquake in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार दोपहर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। Earthquake in Delhi NCR
हाईवे पर फेंकी महिला की सिरकटी न्यूड बॉडी
हिंदू संगठन सड़कों पर उतरे, पुलिस ने लाठीचार्ज किया
भूकंप के झटके इस्लामाबाद और लाहौर में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया था। पाकिस्तान में इसका केंद्र था और इसकी गहराई 33 किमी थी। यह जानकारी सिस्मो डॉट जीओवी की साइट पर भी मौजूद है।
ब्रह्मांड के सबसे खतरनाक ग्रहों पर क्या होता है?
झुमरी तलैया की अलंकृता साक्षी को गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेटें आपस में टकराती हैं और इस वजह से भूकंप आता है. ये प्लेटें हर साल 4-5 मिलीमीटर खिसक जाती हैं. इस दौरान कभी कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है, तो कभी कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है. पृथ्वी के अंदर मौजूद प्लेटों में आंतरिक दबाव होता है. यह दबाव पड़ोसी प्लेटों के साथ इंटरैक्शन करने या तलछटी लदान की वजह से बनता है. पृथ्वी पर संवहन धाराएं चलती हैं, जो रेडियोऐक्टिव ऊष्मा से चलती हैं. इन धाराओं की वजह से सतही चट्टानों पर कर्षण होता है. इस वजह से विकृति धीरे-धीरे बढ़ती है और कुछ समय में भूकंप आता है. भूकंप की तीव्रता मापने के लिए रिक्टर स्केल का इस्तेमाल किया जाता है. इस स्केल पर भूकंप की तरंगों को 1 से 9 तक मापा जाता है.
सोनभद्र, झांसी, लखनऊ समेत कई जिलों के आलाधिकारियों का तबादला
मणिपुर में राज्यपाल के घर पर पथराव, सुरक्षाकर्मी जान बचाकर भागे
मणिपुर में राजभवन जा रहे छात्रों की सुरक्षाबलों से झड़प
केडीए संपत्ति विभाग के बाबू को विजिलेंस ने रिश्वत लेते किया अरेस्ट