BIG NEWS : बहराइच में भेड़िये के हमले के बाद कानपुर (KANPUR) में जंगली जानवरों का आतंक शुरू हो गया है. भेडिया या सियार के दो अलग-अलग हमलों में खेत में काम कर रहे लोग घायल हो गए. BIG NEWS
BJP विधायक ने SDM के सामने नामांकन पर्चा छीना
लंगड़े भेड़िए ने महिला पर अटैक किया
नरवल क्षेत्र के ग्राम सेमरुआ और बेहटा सकत के आसपास गांवों में जंगली जानवर के हमले से तीन ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गए। जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीणों के अलावा राहगीरों में भी दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं। अंधेरा होने के बाद गांव में सन्नाटा पसर जाता है।
SDM नरवल ऋषभ वर्मा ने बताया कि वीडियो में पता नहीं चल रहा है कि जानवार भेडिया है या सियार। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है। वन विभाग के अफसरों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम सेमरुआ निवासी जगरूप के बेटे शानू(10) और खेतों में काम कर रहे अमर सिंह के बेटे राम बहादुर पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले से घायल हुए शानू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
किसने दी राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी?
पिता की मौत से पहले उनसे मिली थीं मलाइका
वहीं ग्रामीण जंगली जानवर के दिखने और हमले की चर्चा कर ही रहे थे कि तब तक बेहटा सकत निवासी रामकिशोर (50) पर जंगली जानवर के हमला करने की जानकारी से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
हरियाणा विधानसभा 52 दिन पहले भंग, देश में संवैधानिक संकट का ऐसा पहला मामला
जंगली जानवर के आतंक से 6-7 गांव दहशत में
जंगली जानवर के हमले की दहशत से नरवल क्षेत्र के रोशनपुर, खवाजगीपुर, मंधना, बांबी, गढ़ी गांवों के किसान खेतों पर नहीं जा रहे हैं। घायलों का उपचार कराया गया है। वहीं, क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जंगली जानवर के हमले से तीन लोग घायल हुए हैं।
हैलट में EYE BANK में 14 दिनों तक कॉर्निया रहेगी सुरक्षित
ब्रह्मांड के सबसे खतरनाक ग्रहों पर क्या होता है?
झुमरी तलैया की अलंकृता साक्षी को गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज