Arvind Kejriwal Bail : दिल्ली शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली शराब घोटाला केस से सीबीआई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी. Arvind Kejriwal Bail
अरविंद केजरीवाल आज ही तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि आखिर केजरीवाल को किन-किन शर्तों पर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। Arvind Kejriwal Bail
Shimla police ने विरोध प्रदर्शन का पथराव करने वाला वीडियो जारी किया
जमानत के लिए क्या शर्तें होंगी
अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा पाएंगे.
किसी भी फाइल पर दस्तखत नहीं कर सकेंगे.
केस से जुड़े मामले पर सार्वजनिक चर्चा या टिप्पणी नहीं करेंगे.
जांच में बाधा डालने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे.
जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे.
ईडी मामले में केजरीवाल को मिल चुकी है जमानत
केजरीवाल को अगर सीबीआई के केस में जमानत मिल जाती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे क्योंकि ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें पहले ही सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। सीबीआइ ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था। उस वक्त वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में थे।
BJP विधायक ने SDM के सामने नामांकन पर्चा छीना
लंगड़े भेड़िए ने महिला पर अटैक किया
केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाई कोर्ट ने उनकी सीबीआई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी और जमानत के लिए निचली अदालत जाने को कहा था। केजरीवाल ने दोनों ही आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने सीबीआई की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए रिहाई और जमानत देने की मांग की है।
किसने दी राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी?
पिता की मौत से पहले उनसे मिली थीं मलाइका
अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी पर उठाए गंभीर सवाल
केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए दलील दी थी कि सीआरपीसी की धारा-41ए में पूछताछ का नोटिस भेजे बिना सीधे गिरफ्तार करना गैरकानूनी है। सिंघवी ने यह भी कहा था कि सुप्रीम कोर्ट अपने कई फैसलों में कह चुका है कि जमानत नियम और जेल अपवाद है। केजरीवाल संवैधानिक पद पर हैं, जमानत मिलने पर उनके भागने की संभावना नहीं है।
हरियाणा विधानसभा 52 दिन पहले भंग, देश में संवैधानिक संकट का ऐसा पहला मामला
हैलट में EYE BANK में 14 दिनों तक कॉर्निया रहेगी सुरक्षित
ब्रह्मांड के सबसे खतरनाक ग्रहों पर क्या होता है?
झुमरी तलैया की अलंकृता साक्षी को गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज