KANPUR KDA NEWS : शहर में अधिकतम चार भूखंडों को मिलाकर अब बड़ी इमारत बनाई जा सकेगी। शुक्रवार को केडीए (KDA) बोर्ड की 141वीं बोर्ड की बैठक में भूखंडों को आमेलित करने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। जिसके बाद इसको केडीए अधिकारियों ने शासन को भेज दिया है। KANPUR KDA NEWS
केंद्र सरकार ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल (KDA Vice President Madan Singh Garbyal) ने बताया कि ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के भूखंड को योजना में शामिल नहीं किया गया है। केडीए ने एक कंडीशन भी लगाई है कि ये सभी एक भूखंड एक परिवार के ही होने चाहिए। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने की।
KANPUR एडीएम सिटी समेत चार अफसरों को प्रशंसा पत्र मिला
KANPUR NEWS : आइजीआरएस शिकायतों की निगेटिव फीडबैक अधिक
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल (KDA Vice President Madan Singh Garbyal) ने बताया कि इसके अतिरिक्त हमने कानपुर रिवर फ्रंट बनाने के लिये पूर्व में आईआईटी की ओर से तैयार प्रस्ताव को फिर से आईआईटी से परीक्षण कराने और खाका तैयार करने के लिये भेजा है। इसके साथ ही गंगा वाटिका, बॉटनिकल गार्डन को जोड़ने पर भी कार्य हो रहा है।
मानचित्र स्वीकृति पर देना होगा 1 फीसदी शुल्क
केडीए बोर्ड की बैठक शुक्रवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता (Divisional Commissioner Amit Gupta) की अध्यक्षता में शुरू हुई। आमेलित भवन का नक्शा पास कराने पर सर्किट रेट का देना 1 प्रतिशत शुल्क जमा करना होगा। केडीए अधिकारियों के अनुसार मौके पर जो भू-उपयोग निर्धारित होगा, निर्माण उसी उपयोग के लिए करना होगा।
जानें- किन शर्तों पर मिली केजरीवाल को जमानत
होटल के लिये 500 वर्ग मीटर से अधिक जमीन अनिवार्य
इस दौरान पेश भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 के होटल निर्माण हेतु अपेक्षाएं से सम्बन्धित अध्याय-5 में संशोधन किये जाने वाले प्रस्ताव को पास कर दिया गया। इसके तहत होटल में कमरों की संख्या 4 से 20 होगी तो यह निर्माण 500 वर्गमीटर से कम में हो सकेगा। अगर 20 कमरों से संख्या ज्यादा है तो 500 वर्गमीटर में होटल नहीं बनवाया जा सकेगा।
वहीं, भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 (यथा संशोधित) में नगरीय क्षेत्रों में पेट्रोल पम्प/फ्यूल स्टेशन स्थापित करने के लिए ‘भू-खण्ड का आकार’ मानकों में संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में पेश प्रस्ताव पास कर दिया गया। इन दोनों ही प्रस्तावों को केडीए ने अंगीकृत किया है।
कृषि भूमि का उद्योग के लिये किया जा सकेगा उपयोग
मेसर्स सुप्रीम इंडस्ट्रीज लि. द्वारा आराजी संख्या-135, 136, 137, 141 कुल भूमि 2.8895 हेक्टेयर ग्राम-जैनपुर जिला, कानपुर देहात, का भू-उपयोग अकबरपुर-माती महायोजना-2021 में ‘कृषि से वृहद उद्योग किये जाने के सम्बन्ध में पेश प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। बैठक में कुल 7 प्रस्ताव पास किये गये।
हैलट में EYE BANK में 14 दिनों तक कॉर्निया रहेगी सुरक्षित
ब्रह्मांड के सबसे खतरनाक ग्रहों पर क्या होता है?