UTTAR PRADESH NEWS : इटावा में कानपुर (KANPUR) के केसर पान मसाला (kesar pan masala) कंपनी के मालिक की पत्नी प्रीति मखीजा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, शराब कारोबारी की पत्नी गंभीर घायल है। UTTAR PRADESH NEWS
4 भूखंडों को मिलाकर बना सकेंगे बड़ी इमारत
केंद्र सरकार ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’
केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा अपनी पत्नी और तिलक राज शर्मा और अन्य मित्रों के साथ अलग अलग वाहनों से कानपुर से आगरा निजी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे किलो मीटर 79 मैनपुरी के करहल टोल के पास गाड़ी का टायर फटने से हादसा हो गया। मृतक प्रीति के पुत्र पीयूष मखीजा ने बताया कि कार का टायर फट गया, बारिश तेज थी। जिस कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिससे यह हादसा हो गया।
कानपुर के उद्योगपति तिलकराज शर्मा के परिवार के सदस्य हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा परिवार के अन्य लोगों के साथ कानपुर से आगरा जा रही थीं। उनके काफिले में बीएमडब्ल्यू, इनोवा सहित तीन गाड़ियां थी। करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 79 के निकट अचानक किसी वजह से एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस गाड़ी में सवार प्रीति मखीजा की मौत हो गई तथा चालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए।
KANPUR एडीएम सिटी समेत चार अफसरों को प्रशंसा पत्र मिला
KANPUR NEWS : आइजीआरएस शिकायतों की निगेटिव फीडबैक अधिक
घटना की जानकारी मिलते ही उद्योगपति तिलकराज शर्मा परिवार के अन्य लोगों के साथ सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। सूचना पाकर मैनपुरी निवासी भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सीएमओ मैनपुरी डॉक्टर आरसी गुप्ता व अन्य सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। हरीश मखीजा केसर गुटखा के मालिक हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पलटी पड़ी कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
हादसे में कानपुर के एक और उद्योगपति दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति की हालत भी गंभीर है। उनका सैफई मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की सघन निगरानी में उपचार चल रहा है। इनोवा का चालक भी घायल हुआ। लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलटी
बताया गया है कि कानपुर से आगरा जाने के लिए तीन गाड़ियों में परिवार के आठ से अधिक लोग रवाना हुए थे। उद्योगपति तिलक राज शर्मा कानपुर से रवाना होने के बाद करहल थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर बने कॉम्प्लेक्स में चाय पीने के लिए रुके तो पूरा काफिला रुक गया। लगभग 20 से 25 मिनट रुकने के बाद तिलकराज शर्मा अपनी मर्सिडीज में बैठे तो उन्होंने बीएमडब्ल्यू में सवार उद्योगपति दीपक कोठारी को अपने साथ बैठा लिया।
बीएमडब्ल्यू में उनके सुरक्षाकर्मी बैठ गए। दीप्ति और प्रीति इनोवा कार में बैठ गए। यहां से इनका काफिला जैसे ही रवाना हुआ। तभी मैनपुरी जिले करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway) के चैनल नंबर 79 पर अचानक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई।
जानें- किन शर्तों पर मिली केजरीवाल को जमानत
ये लोग हुए घायल
हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में कार चालक अनुराग रावत (35) व प्रीति मखिजा (55) पत्नी हरीश मखिजा, हरीश मखीजा (56), दीप्ति कोठारी (54) पत्नी दीपक कोठरी और दीपक कोठरी (55) है। जिसमें इलाज के दौरान सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रीति मखीजा (55) वर्षीय पत्नी हरीश मखीजा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के प्रति, कुलपति प्रोफेसर डॉ रमाकांत यादव, एव एसडीम कौशल कुमार घायलों को बेहतर इलाज दिलाने की बात की।
हैलट में EYE BANK में 14 दिनों तक कॉर्निया रहेगी सुरक्षित
ब्रह्मांड के सबसे खतरनाक ग्रहों पर क्या होता है?