Pitru Paksha 2024 : पक्ष (Pitru Paksha 2024) की शुरुआत 18 सितंबर से हो रही है। 18 सितंबर को चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है। चंद्र ग्रहण के बाद पितरों का तर्पण किया जाएगा। Pitru Paksha 2024
इस चीज के बिना अधूरा है पितृ पक्ष, जरूर करें शामिल
सितंबर में लग रहा चंद्र ग्रहण इन राशियों के लिए खतरनाक
अक्षय फल की होगी प्राप्ति
ज्योतिषियों की मानें तो पितृ पक्ष के प्रथम दिवस पर दुर्लभ शिववास योग समेत कई मंगलकारी शुभ संयोग बन रहे हैं। इन योग में पितरों का तर्पण करने से व्यक्ति को अक्षय फल की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही व्यक्ति को पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा। आइए पितृ पक्ष के प्रथम दिवस पर बनने वाले शुभ योग के बारे में जानते हैं-
इस साल कब है दशहरा? रावण दहन का शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 18 सितंबर को सुबह 08 बजकर 05 मिनट से शुरू हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 19 सितंबर को सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर होगा।
पितृ पक्ष के पहले दिन सुबह 08 बजकर 05 मिनट से शिववास योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का समापन 19 सितंबर को सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर होगा। इस दौरान देवों के देव महादेव कैलाश पर मां गौरी के साथ विराजमान रहेंगे। इस दौरान पितरों का तर्पण करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होगी।
ये संकेत बताते हैं कि पितृ हैं नाराज
नहीं पता है पितरों की मृत्यु तिथि? तो…
करण
अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर बव, बालव और कौलव करण के योग बन रहे हैं। इन योग में पितरों का तर्पण कर सकते हैं। इसके साथ ही पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है। इन शुभ योग में पितरों का तर्पण करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होगी।
पंचांग
सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 08 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 22 मिनट पर
चन्द्रोदय- शाम 06 बजकर 37 मिनट पर
चंद्रास्त- नहीं…
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 34 मिनट से 05 बजकर 21 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से 03 बजकर 06 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 22 मिनट से 06 बजकर 46 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक
जानें, भीष्म पितामह ने 58 दिन बाद ही क्यों त्यागे प्राण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि JAIHINDTIMES किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.