Atishi will become CM of Delhi : दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब मिल गया है. अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रख दिया है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. लेकिन इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई बैठे फर्क नहीं पड़ता. दिल्ली मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले घोषणा की थी कि वह मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे और किसी अन्य आम आदमी पार्टी को सीएम की कुर्सी पर बिठाया जाएगा.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए आज 11.30 बजे आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद दिल्ली के Chief Minister Arvind Kejriwal आज शाम 4.30 बजे राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है कि इस दौरान ही केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी सौंपी जा सकती है. बता दें कि केजरीवाल ने कल ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे.
नए मुख्यमंत्री के लिए जिन लोगों का नाम चल रहा है, उनमें दिल्ली की मंत्री आतिशी को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. केजरीवाल ने गिरफ्तारी से पहले आतिशी को सबसे ज्यादा मंत्रालय दिए थे. इस लिस्ट में दो बार के विधायक और मंत्री कैलाश गहलोत दूसरे नंबर पर हैं.