BIG NEWS : Dehradun के जिलाधिकारी सविन बंसल (District Magistrate Savin Bansal) ओवर रेटिंग की शिकायत पर खुद ही ठेके पर ग्राहक बनकर पहुंच गए। उन्होंने मैक डॉवेल की बोतल देने को कहा तो सेल्समैन ने उनसे 680 रुपये लिए। जिलाधिकारी ने एमआरपी देखी तो 660 थी। इस तरह जिलाधिकारी को 20 रुपये की ओवर रेटिंग मिली। BIG NEWS
रिहंद बांध ओवरफ्लो, खोले 9 फाटक, बह गया नेशनल हाइवे 31
एपी फैनी जमीन कब्जाकांड में सलीम बिरयानी अरेस्ट
जैसे ही अन्य स्टाफ ठेके पर पहुंचा तब पता चला कि पैंट शर्ट पहने ये ग्राहक सामान्य नहीं बल्कि जिलाधिकारी खुद हैं। इसका पता चलते ही ठेके के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने ठेका संचालक का 50 हजार रुपये का चालान कर दिया।
भीष्म पितामह द्रौपदी का चीरहरण देखकर भी क्यों रहे चुप
दरअसल, शराब ठेकों पर लगातार ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही है। अधिकारी छापा मारते हैं तो ओवर रेटिंग एक दो दिन बंद होती है इसके बाद फिर संचालक अपने पुराने ढर्रे पर चल पड़ते हैं। अब नए जिलाधिकारी को भी शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली।
पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने की मांग, सुनवाई 24 सितंबर
एक्सपायरी मसाले से कचरी, नूडल्स और नमकीन बनाते पकडा, 26 कुंतल सीज