KANPUR NEWS : शनिवार सुबह परमट मंदिर के सामने कार सवार ने फुटपाथ पर बुजुर्ग महिला और पुरुष को कुचल दिया। इसके बाद वहां से भाग निकले। वहां मौजूद अन्य लोगों की सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस पहुंची साधु दम्पती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन लखनऊ से होकर चलेगी
IND VS BAN : कानपुर में दामादों जैसा फील करेंगे क्रिकेटर्स
DCP सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि ग्वालटोली के परमट चौकी क्षेत्र में बुजुर्ग दंपती का शव मिला है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक अज्ञात वाहन के टायर चढ़ जाने से दोनों की मृत्यु हुई है। अज्ञात वाहन चालक और वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
जज ने महिला वकील के सामने किया ‘अंडरगारमेंट’ को लेकर कमेंट
सजेती के रहने वाले बुजुर्ग साधु निर्भय उर्फ सीताराम और उनकी पत्नी Parmat temple के सामने बैठते हैं। इस दौरान जो भिक्षा मिल जाती है उसी से जीवन यापन करते हैं। साथ ही मंदिर परिसर में ही रहते भी थे। शनिवार भोर में 5 बजे लग्जरी कार से एक दंपती श्री आनंदेश्वर मंदिर (Sri Anandeshwar Temple) परमट ग्वालटोली की मंगला आरती में शामिल होने आए थे। मंदिर से दर्शन करके निकले और कार बैक करते समय बुजुर्ग साधु दंपती चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Monkeypox cases in India : केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी… पढ़ें
रिहंद बांध ओवरफ्लो, खोले 9 फाटक, बह गया नेशनल हाइवे 31
दंपती की चीख सुन आसपास मौजूद लोगों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की। लोगों ने उसे दौड़ा लिया तो चालक कार लेकर भाग निकला। सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस, एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार, डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी समेत अन्य अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।