जमुई. BIHAR के सिकंदरा जिला से फर्जी IPS बनने का एक बड़ा मामला चर्चा में है. जहां एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था, तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया. 10 वीं पास इस युवक से एक शातिर आदमी ने 2 लाख रुपए लिए और फिर उसे फर्जी IPS अधिकारी बना दिया था.
साथ ही उसे अफसर की वर्दी भी बनवाकर दी. खुद को अफसर मान बैठा यह युवक सबसे पहले आपने गांव गया था, जहां पहुंचते ही वह अपनी मां से बोला कि मैं पुलिस अफसर बन गया हूं. बेटे को देख भोली भाली मां काफी खुश हुई और उसे पुलिस अफसर मान बैठी. सिकंदरा पुलिस इस मामले में मिथिलेश कुमार और मनोज सिंह को अभियुक्त बना केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए अनुसंधान कर रही है.
पत्रकार अभिषेक उपाध्याय और ममता त्रिपाठी के खिलाफ FIR
जज ने महिला वकील के सामने किया ‘अंडरगारमेंट’ को लेकर कमेंट
मामा से 2 लाख रुपया कर्ज लिया
पता चला कि मिथिलेश ने IPS बनने के लिए 2 लाख रुपए की जुगाड़ भी बहुत दिमाग से की थी. पुलिस में नौकरी पाने के लिए मिथिलेश कुमार ने अपने मामा से 2 लाख रुपया कर्ज लिया था. पुलिस वर्दी में आईपीएस बनकर मिथिलेश घर पहुंचकर सबसे पहले अपनी मां के आशीर्वाद लिया था. 10वीं पास मिथलेश को देख गांव वाले भी हैरान थे. लेकिन गांव के कई लोगों को खुशी थी कि मिथिलेश की पुलिस में नौकरी लग गई और वह अधिकारी बन गया है.
मिथिलेश जिस महंगी पल्सर बाइक पर घूम रहा था वह उसे दहेज में मिली थी. जिस शख्स ने नौकरी देने के लिए मिथिलेश से 2 लाख 30 हजार रुपए की मांग की थी, उसे वह रकम देने के लिए उसने लगभग 2 सप्ताह तक कोशिश की, ईंट भट्ठा पर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मिथिलेश के माता-पिता ने जब पैसे देने को लेकर मजबूरी बताई, तब उसने 2 लाख रुपया अपने मामा से लेकर जुगाड़ किया.
त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन लखनऊ से होकर चलेगी
IND VS BAN : कानपुर में दामादों जैसा फील करेंगे क्रिकेटर्स
पुलिस को बताया सबकुछ
2 लाख रुपए देने के बाद उसे खैरा में मनोज सिंह नाम के एक शख्स ने पुलिस की वर्दी पहनाकर एक नकली पिस्तौल जो की लाइटर निकला उसे देते हुए आईपीएस अधिकारी बना दिया. गुरुवार को वर्दी पहनने के बाद दहेज वाली बाइक से सबसे पहले वह अपने गांव गया, फिर वह शुक्रवार को आईपीएस की वर्दी में ही बाइक से सिकंदरा चौक आया तब उसे पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद मिथिलेश ने बताया कि खैरा के मनोज सिंह जिसने नौकरी देने के लिए कहा था, 2 लाख देने के बाद उसने मुझे पुलिस की वर्दी पहना कर भेज दिया.
Monkeypox cases in India : केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी… पढ़ें
रिहंद बांध ओवरफ्लो, खोले 9 फाटक, बह गया नेशनल हाइवे 31
उसने पुलिस को आगे बताया कि मनोज सिंह ने बाकी 30 हजार रुपए की मांग की थी, पैसा का जुगाड़ नहीं होने पर मनोज सिंह से मिलने के लिए वह खैरा जा रहा था, तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फर्जी आईपीएस अधिकारी के रूप में पकड़े गए लखीसराय जिले के हलसी थाना इलाके के गोवर्धनडीह गांव के मिथलेश कुमार ने बताया कि खैरा इलाके में एक झरना पर नहाने के दौरान मनोज सिंह से मुलाकात हुई थी और उसने सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 2 लाख 30 रुपए मांगे थे, जिसके लिए उसने मामा से 2 लाख रुपए लिए.