BREAKING NEWS: कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। यहां पटरी पर गैस सिलेंडर रखा गया। रविवार सुबह कानपुर से प्रयागराज जाने वाली मालगाड़ी ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा, तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी।
रेलवे ट्रैक पर जहां सिलेंडर रखा गया। वह कानपुर से 35 किमी दूर प्रेमपुर रेलवे स्टेशन है। 5 KG के गैस सिलेंडर को पटरी के बीचों-बीच रखा गया। मालगाड़ी के लोको पायलट ने तुरंत सीनियर ऑफिसर को सूचना दी।
‘छला हुआ महसूस कर रहा’…., Andhra Pradesh डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने ऐसा क्यों बोला?
रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखे होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। रेलवे के सीनियर अफसर, आरपीएफ, जीआरपी के अलावा पुलिस मौके पर पहुंच गई। अफसरों ने बताया कि मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी। प्रेमपुर स्टेशन पर मालगाड़ी को लूप लाइन पर किया गया।
2 लाख रुपये देकर 10 वीं पास युवक बन गया IPS
रेलवे पीआरओ अमित मालवीय की ओर से बताया गया कि JTTN गुड्स ट्रेन कानपुर से प्रयागराज की ओर आने के दौरान जब प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर आ रही थी तो गाड़ी में कार्यरत लोको पायलट श्री देव आनंद गुप्ता एवं सहायक लोको पायलट सीबी सिंह ने सिग्नल से कुछ दूर पहले एक सिलेंडर रखा हुआ देखा। उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को सिलेंडर से पहले रोक लिया।
इसके पश्चात उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दी। इसके पश्चात रेलवे आई ओ डब्ल्यू, सुरक्षा बल सहित अन्य टीमों ने उसे सिलेंडर की जांच की और उसे ट्रैक से हटाया। घटना प्रेमपुर स्टेशन पर सुबह 5:50 की है इस सिलेंडर की जांच करने पर पता चला कि यह एक 5 लीटर का खाली सिलेंडर है जो की ट्रैक पर सिग्नल के थोड़ा पहले रखा हुआ था। इस घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले कानपुर में 8 सितंबर को कासगंज रूट पर ट्रैक पर भरा सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश। ट्रैक के पास पेट्रोल की बोतल और बारूद रखा हुआ मिला।