KANPUR NEWS : आईजीआरएस (IGRS) में आने वाली शिकायतों को समय से निस्तारित न करने वाले अफसरों पर बडी कार्यवाही की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है। डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने इस संबंध में चार आलाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। KANPUR NEWS
IAS पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, FIR दर्ज
रोहित शर्मा, केएल राहुल, सरफराज लेकर आए अपना शेफ
लेटर में सख्त लहजे में लिखा है कि यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है, क्यों न आपके विरुद्ध शासन को कार्यवाही के लिए संस्तुति प्रेषित कर दी जाये। साथ ही शिकायतों के निस्तारण में देरी करने वाले विभागों को भी नोटिस तामील की गई है। DM Rakesh Kumar Singh ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने वाले अफसरों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण को लेकर शासन काफी गंभीर है। महीने में होने वाली समीक्षा में जिला लगातार पिछड रहा है। वहीं कुछ अधिकारियों की लापरवाही से रैंकिंग भी प्रभावित हो रही है। इसको लेकर डीएम कई दफा नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
रुद्राक्ष की माला पहनाकर होगा टीम के खिलाड़ी का ग्रैंड वेलकेम
कानपुर में दामादों जैसा फील करेंगे क्रिकेटर्स , 90 डिग्री तक सोफे, स्टीम बाथ, सोना बाथ, जकूजी
कारण बताओ नोटिस जारी
अधिक शिकायतों के डिफाल्टर वाले विभागों के अफसरों पर बडी कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में चार विभाग के अधिकारियों को डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि पोर्टल में एल 1 अधिकारियों से प्राप्त स्पेशल क्लोज प्रस्तावों को समयान्तर्गत अनिवार्य रुप से निस्तारित करने के निर्देश के बाद भी आपके स्तर पर वर्तमान में प्रकरण निस्तारित किये जाने को हैं। यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है। स्पष्ट है कि आपके द्वारा आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। अपने स्पष्टीकरण से अवगत कराना सुनिश्चित करें कि क्यों न आपके विरुद्ध शासन को कार्यवाही के लिए संस्तुति प्रेषित कर दी जाये।
इन विभाग के अफसरों को नोटिस
अधीक्षण अभियंता, उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय 104 डिफाल्टर
अधीक्षण अभियंता, यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपेंट लिम्टेड 12
अधीक्षण अभियंता, यांत्रिक सिंचाई, यांत्रिक 24
अधीक्षण अभियंता, दक्षीणांचल विद्युत वितरण निगम लिम्टेड 40
काफी खेदजनक और लापरवाह
कई अन्य विभागों को भी नोटिस जारी किया है जिनकी शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में हैं। कम संख्या होने के चलते उनको हिदायत के साथ नोटिस जारी की गई है। नोटिस में लिखा है कि शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं किया गया, जिसके चलते यह अब डिफाल्टर की श्रेणी में आ गए हैं। यह काफी खेदजनक और लापरवाह है। जल्द ही डिफाल्टर शिकायतों का निस्तारण किया जाए अन्यथा आपके विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।
ऑफिस से गायब हो गई Olympiad में जीती ‘गैप्रिंडाशविली ट्रॉफी’
अधूरे हाइवे पर नहीं वसूला जाएगा टोल टेक्स – CM Yogi ने दिए आदेश