INDIA vs BANGLADESH : भारत और बांग्लादेश के बीच KANPUR टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के चलते खत्म कर दिया गया है. पहले खराब रोशनी के चलते मैच रोका गया था, फिर बारिश के कारण पूरे मैदान को ढक दिया गया था. पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हो सका, जिनमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. फिलहाल मोमिनुल हक ने 40 रन और उनके साथ मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. IND vs BAN Test Match
अश्विन ने तोड़ा Anil Kumble का रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन हालांकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले से काफी पीछे हैं. मगर अब अश्विन एशियाई पिचों पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले INDIAN गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने KANPUR TEST के पहले दिन बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो को आउट किया, जो ASIA में उनका 420वां विकेट रहा. उनसे पहले एशिया में अनिल कुंबले ने कुल 419 विकेट झटके थे.
अब एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन केवल मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं, जिन्होंने एशिया में 612 विकेट चटकाए थे. वाजों श्रीलंका के रंगना हेराथ 354 विकेट के साथ चौथे स्थान पर विराजमान हैं.
Bangladeshi फैन से मारपीट, पुलिस बोली, तबियत बिगडी, रिजेंसी भर्ती
इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ग्रीनपार्क का मैदान तैयार, SEE VIDEO, PHOTOS
वहीं ग्रीन पार्क में कई दर्शक ओपन गैलरी में भी डटकर बारिश में अपनी जगह पर डटे रहे। कम रोशनी के कारण फ्लड लाइट भी सुबह की जलानी पड़ी। इसके बाद लंच तक हल्की बारिश तो हुई लेकिन मैच नहीं रोका गया। लंच के दौरान जरूर बारिश होने लगी लेकिन इससे खेल पर कोई फर्क नहीं पड़ा। हालांकि दोपहर दो बजे बारिश तेज होने लगी जिसके बाद मैच रोकना पड़ा। इस समय स्कोर 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन था। विकेट पर मोमिनुल हक 40 और मुस्तफिकुर रहीम 6 रन बना चुके थे।
स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की, SEE PHOTOS
रोहित शर्मा, केएल राहुल, सरफराज लेकर आए अपना शेफ