जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एण्ड मॉस कम्युनिकेशन, साकेत नगर, कानपुर (Kanpur) में 27 सितंबर, 2024 को ‘वर्ल्ड टूरिज्म डे’ (World Tourism Day) के अवसर पर फोटोग्राफी कम्पटीशन (Photography Competitions) का आयोजन किया गया।
IND VS Ban : बजरंग दल और विहिप का विरोध प्रदर्शन
Bangladeshi फैन से मारपीट, पुलिस बोली, तबियत बिगडी, रिजेंसी भर्ती
इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों से 465 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन फोटो की प्रदर्शनी संस्थान परिसर में लगाई गयी। इस प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स व जनरेशन एक्स के युवाओं के बीच भी ‘लाल इमली बिल्डिंग’ सर्वाधिक फोकस रही।
जागरण फोटो प्रदर्शनी (Jagran Photo Exhibition) का उद्घाटन जेईएफ के चेयरमैन डा0 महेन्द्र मोहन गुप्त जी ने किया । इस मौके पर जेईएफ की वाइस चेयरपर्सन सुश्री रितु गुप्ता एवं सीईओ डा0 जे0एन0 गुप्त उपस्थित थे। डा0 महेन्द्र मोहन व उपस्थित गणमान्यजन ने कानपुर के आमजन जीवन, गंगा घाटों व लाल इमली खास एंगल फोटोज को सराहा। प्रतियोगिता में सर्वाधिक फोकस लाल इमली की बिल्ंिडग रही। विशिष्ठ अतिथि श्रीमती अर्जिता ओझा, क्षे़त्रीय पर्यटन अधिकारी कानपुर ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा जिम्सी के डायरेक्टर डा0 उपेन्द्र, जिम की डायरेक्टर डा0 दिव्या चौधरी व जीडा के डायरेक्टर अमरदीप सिंह मौजूद थे । इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर श्री धीरज शर्मा, रामजी बाजपेई एवं अक्षिता वर्मा उपस्थित थीं ।
Online Gaming के चक्कर में 96 लाख हारने वाले Himanshu Mishra का सच जानकर उड जाएंगे होश
स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
इन प्रतिभागियों की सेलेक्टेड फोटोज का चयन जज पैनल में शामिल सीनियर फोटो जर्नलिस्ट गजेंद्र सिंह व फेमस सिनोमेटोग्राफर दीनानाथ शर्मा ने किया। शार्ट लिस्टेड फोटोज में पहली कैटेगरी स्मार्टफोन एवं अन्य में प्रथम स्थान राज त्रिवेदी, द्वितीय स्थान अब्दुल्ला नौशाद, तृतीय स्थान पर दो प्रतिभागी डा0 श्रीमंता और मोहम्मद वकार को मिला। दूसरी कैटेगरी कैमरा एवं अन्य में प्रथम स्थान विकास कश्यप, द्वितीय स्थान दिलीप भालेराव और तृतीय स्थान यश जायसवाल को मिला। तीसरी कैटेगरी स्मार्टफोन 10+2 में प्रथम स्थान कृष्णा शुक्ला, द्वितीय स्थान लक्ष्य मिश्रा एवं तृतीय स्थान देव सेन अग्रवाल को मिला ।
क्या खत्म हुआ ‘कॉमेडी किंग’ का क्रेज?