IND VS BAN TEST MATCH : KANPUR GREEN PARK स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान मेडिकल वीजा पर भारत आकर मार खाने की नौटंकी करने वाले बांग्लादेशी फैन रबीउल इस्लाम रवि उर्फ टाइगर रवि को कानपुर से डिपोर्ट कर दिया गया है।
वह कानपुर से दिल्ली और कल दिल्ली से ढाका जाएगा। वह अब एक भी मैच नहीं कवर कर पाएगा। उसके ऊपर भारत आने पर पांच साल का बैन भी लग सकता। इसने मेडिकल वीजा लिया लेकिन कोई जांच नहीं कराई। जानकारी के अनुसार ये फैन 10 दिन के मेडिकल वीजा पर आया था और इसका वीजा खत्म भी हो चुका था। INDIA vs BANGLADESH Test Match
रुद्राक्ष की माला पहनाकर होगा टीम के खिलाड़ी का ग्रैंड वेलकेम
एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार टेस्ट में BANGLADESH टीम का समर्थन करने आए रबीउल इस्लाम रवि उर्फ टाइगर रवि नाम के बांग्लादेशी समर्थक को भारत सरकार वापस भेज रही है. मालूम हो कि कानपुर पुलिस रवि को हिरासत में लेकर दिल्ली के रास्ते ढाका भेजने की तैयारी कर रही है. भारतीय आव्रजन अधिकारी (Indian Immigration Officer) सजा के तौर पर उसका वीजा रद्द करके पांच साल का प्रतिबंध भी लगा सकते हैं।
मैच बारिश के चलते समाप्त, ग्रीनपार्क पहुंची TEAMS वापस लौटी होटल
सूत्रों के मुताबिक रवि को फिलहाल कानपुर पुलिस के जरिए दिल्ली पुलिस को सौंपा जा रहा है. दिल्ली पुलिस कल सुबह 11 बजे ढाका की उड़ान से ले जाएगी। सूत्रों से यह भी पता चला है कि बांग्लादेशी समर्थक रवि ने यह कहते हुए वीजा के लिए आवेदन किया था कि वह कोलकाता में इलाज कराएंगे. लेकिन वीजा मिलने के बाद वह 18 सितंबर को चेन्नई आ गए. वहां उन्होंने भारत के नियमों के बाहर प्रचार कर रहे अपने प्रायोजक के साथ बांग्लादेश टीम का समर्थन किया।
बारिश होने के कारण पहले दिन का खेल समाप्त, अश्विन ने तोड़ा Anil Kumble का रिकॉर्ड
Bangladeshi फैन से मारपीट, पुलिस बोली, तबियत बिगडी, रिजेंसी भर्ती
IND VS Ban : बजरंग दल और विहिप का विरोध प्रदर्शन
C गैलरी में उनके व्यवहार को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी सवाल उठाए हैं. कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेशी समर्थक टाइगर रवि भारतीय प्रशंसकों द्वारा पीटे जाने की शिकायत करते हुए मीडिया स्टैंड के पास गैलरी की दूसरी मंजिल पर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे वहां से रिजेंसी अस्पताल भेजा।
कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की, SEE PHOTOS
रोहित शर्मा, केएल राहुल, सरफराज लेकर आए अपना शेफ
स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
इस खबर से कानपुर पुलिस महकमा हिल गया. उन्होंने रवि के भारत आने की वजह की जांच शुरू कर दी. स्टेडियम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कानपुर पुलिस को बांग्लादेशी समर्थक की कथित पिटाई की सच्चाई पता चली. सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो फुटेज में रवि मीडिया गेट से बाहर निकले और अचानक सड़क पर बैठ गए. वह तुरंत सो गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या हुआ, तो पुलिस और वहां मौजूद लोगों से शिकायत की कि उन्हें एक भारतीय दर्शक ने पीटा था।