Floods and landslides in Nepal : नेपाल (Nepal) में पिछले 24 घंटे में बाढ़ और भूस्खलन (Floods and landslides) से 112 लोगों की जान जा चुकी है। 68 लोग लापता हैं और 100 से अधिक लोग घायल हैं। Floods and landslides in Nepal
खिली धूप,12 बजे के बाद शुरू होगा मैच
मार खाने की नौटंकी करने वाले बांग्लादेशी फैन को Bangladesh वापस भेजा जा रहा
बारिश से भारी नुकसान
नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने बताया कि भारी बारिश से काठमांडू घाटी (Kathmandu Valley) में काफी नुकसान हुआ है। नेपाल सेना, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है।
56 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
शनिवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में 24 घंटे में 323 एमएम बारिश दर्ज की गई। यह पिछले 54 सालों में हुई सबसे अधिक बारिश है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन प्राधिकरण ने भी 77 में से 56 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्राधिकरण ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी।
पांच थानेदार समेत 12 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, लापरवाह थानेदार हटाए
नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स और पुलिस के मुताबिक…
सुबह तक कावरेपालन चौक में कुल 34 लोगों के शव मिले। वहीं ललितपुर में 20, धाडिंग में 15, काठमांडू में 12, मकवानपुर में 7, सिंधुपालचौक में 4, दोलखा में 3 और पंचथर और भक्तपुर जिलों में 5-5 शव मिले हैं। धनकुटा और सोलुखुम्बु में दो-दो और रामछाप, महोत्तरी और सुनसारी जिलों में एक-एक शव मिले हैं।
अवनीश दीक्षित समेत अन्य आरोपियों को पुलिस ने रंगदारी मुकदमें में दी क्लीनचिट
BIG NEWS : IAS पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, FIR दर्ज