India vs Bangladesh : भारत और बांग्लादेश के बीच #Kanpur में खेला जा रहा दूसरा TEST MATCH बारिश की मार झेल रहा है। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। दूसरे दिन बारिश होती रही। अब तीसरे दिन भी बारिश ने खेला नहीं होना दिया। IND VS BAN
आज का मैच समाप्त कर दिया गया, 2 बजे रेफरी ने ground और pitch का निरीक्षण किया
मार खाने की नौटंकी करने वाले बांग्लादेशी फैन को Bangladesh वापस भेजा जा रहा
तीसरे दिन बारिश तो नहीं हुई, लेकिन आउट फील्ड और ग्राउंड में कई जगह पानी होने के चलते रेफरी ने आज के मैच के समाप्त होने की घोषणा कर दी। वहीं ऐतिहासिक GREEN PARK स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम पर अब खेल प्रेमी सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर #KanpurTest ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया X प्लेटफार्म पर BCCI की काफी फजीअत की जा रही है। कानपुर में करीब 3 साल बाद कोई टेस्ट मैच हो रहा है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने की उम्मीद थी।
मैच बारिश के चलते समाप्त, ग्रीनपार्क पहुंची TEAMS वापस लौटी होटल
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ग्रीनपार्क का मैदान तैयार, SEE VIDEO, PHOTOS
SOCIAL MEDIA पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन कानपुर के ग्रीन पार्क की पोल खोलता हुआ दिख रहा है. फैन ने कहा कि स्टेडियम की सर्विस घटिया है और यहां कोई ड्रेनेज सिस्टम नहीं है, जिसके चलते पानी नहीं निकल पा रहा है. फैन ने स्टेडियम में बैठकर स्टेडियम की घटिया सर्विस के बारे में बात की.
वीडियो में फैन ने कहा, “कानपुर का ये स्टेडियम इतना पुराना है, यहां कोई ड्रेनेज सिस्टम नहीं है, कुछ नहीं है. बारिश बिल्कुल नहीं हो रही है. कोई और ग्राउंड होता तो अब तक कवर्स हट चुके होते और पानी साफ होकर मैच शुरू हो चुका होता.”
फैन ने आगे कहा, “बारिश बिल्कुल नहीं हो रही है, बस पानी पड़ा हुआ है कवर्स के ऊपर. बेकार ग्राउंड है. यहां हमें लगता नहीं है कि कानपुर को आगे मैच मिलेगा. इतनी घटिया सर्विस है यहां पर कि क्या ही बताएं.”
स्टेडियम का कायाकल्प हुआ था
Bangladesh के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए बीमार पड़े ग्रीन पार्क स्टेडियम का इलाज किया गया था। मैदान में जगह-जगह खरपतवार उग आई थी। ग्राउंड से पानी को बाहर निकालने वाला ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक था। इतना ही नहीं मैदान भी असमतल हो गया था। ऐसे में इन सभी समस्याओं को ठीक किया जाना था। हालांकि, ड्रेनेज सिस्टम में अभी भी पूरी तरह सुधार नजर नहीं आ रहा है।