KANPUR NEWS : कानपुर-इटावा हाईवे पर कार सवार युवकों ने औरैया में तैनात महिला न्यायिक मजिस्ट्रेट (Magistrate) की कार में बगल से टक्कर मार दी फिर आगे जाकर रुकवा लिया। कार से उतरे दो युवकों ने उनसे अभद्रता और गाली गलौज की। KANPUR NEWS
चौथे दिन का खेला शुरू, पाँचवाँ विकेट गिरा
बाढ़ से हाहाकार, कई घर पानी में समाए; ट्रेनें कैंसिल, खोले गए कोसी बराज के सभी गेट
औरैया में तैनात महिला मजिस्ट्रेट की तहरीर पर सचेंडी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गाड़ी नंबर और सीसीटीवी से आरोपियों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
नाराज फैन ने खोल दी GREEN PARK ड्रेनेज सिस्टम की पोल
इंस्पेक्टर सचेंडी पंकज त्यागी ने बताया कि मामले में हत्या का प्रयास, गाड़ी क्षतिग्रस्त करना, जबरन रोकना आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की कार का नंबर नहीं मिल सका है। टोल प्लाजा के कैमरे चेक कर आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
औरैया में तैनात महिला मजिस्ट्रेट की तहरीर के मुताबिक वह 28 सितंबर को कार से अपने ड्राइवर और भाई के साथ कानपुर (KNPUR) से औरैया जा रही थीं। देर रात 12:30 बजे सचेंडी थाना से करीब 1 किमी. पहले लाल रंग की होंडा सिटी जिसके नंबर के पहले कुछ अंक मुझे याद हैं जो HR51K. था। इस गाड़ी में सवार युवकों ने पहले मेरी गाडी को टक्कर मारे और साइड से ओवरटेक किया, फिर उसी गाडी ने हमारी गाडी का रास्ता रोका। रास्ते में जाम था तो गाडियां धीरे-धीरे बढ रही थी, गाड़ी से दो लडके निकले और गाली-गलौज शुरू कर दी।
BIG NEWS : IAS पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, FIR दर्ज
हमें गाड़ी से उतरने की धमकी दी। मेरे ड्राइवर ने मेरे कहने पर गाड़ी आगे बढ़ाई तो वो दोनों लड़के और ज्यादा आक्रोश में आ गए और गाड़ी को रोकने के उद्देश्य से गाड़ी पर हमला करने लगे।
जान से मारने की नीयत से कार पर ईंट से हमला कर दिया। इससे गाड़ी के शीशे टूट गए और गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। बहुत मुशकिल से हमने गाडी आगे बढाई और अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। इसके बाद सचेंडी थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी।
नेपाल में भारी तबाही, 112 की मौत व 68 लापता; 56 जिलों में अलर्ट
पांच थानेदार समेत 12 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, लापरवाह थानेदार हटाए
मार खाने की नौटंकी करने वाले बांग्लादेशी फैन को Bangladesh वापस भेजा जा रहा