India vs Bangladesh : भारत ने बांग्लादेश से दूसरा टेस्ट मैच 7 विकेट से जीत लिया है। दिया था। भारत को दूसरी पारी में 95 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने इसे 3 विकेट गवां कर बना दिया। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच का आज पांचवा और आखिरी दिन है। मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। India vs Bangladesh
भारत ने 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाए। कोहली 29 रन पर नाबाद रहे। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई।
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला है. ओपनर शादमान इस्लाम ने 50 और मुश्फिकुर रहीम 37 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। एक विकेट आकाश दीप को मिला। सुबह ही आर अश्विन ने तीसरा विकेट चटका दिया।
विराट ने सचिन को पीछे छोडा, केएल राहुल की कपिल देव के क्लब में एंट्री
चौथे दिन का खेला समाप्त, टी-20 अंदाज में खेले भारतीय
तैजुल इस्लाम (शून्य) को जसप्रीत बुमराह ने LBW कर दिया। उन्होंने मेहदी हसन मिराज (9 रन) का भी विकेट लिया। रवींद्र जडेजा ने शाकिब अल हसन (शून्य), लिटन दास (1 रन) और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (19 रन) के विकेट लिया। शादमान इस्लाम (50 रन) को आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। रविचंद्रन अश्विन ने मोमिनुल हक (2 रन), जाकिर हसन (10 रन) और नाइट वॉचमैन हसन महमूद (4 रन) को पवेलियन भेजा।
नाराज फैन ने खोल दी GREEN PARK ड्रेनेज सिस्टम की पोल
भारत और बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच मिलने की उम्मीद है। वहीं क्रिकेट प्रेमियों की लाइन गेट पर लग गई है। तीन दिन क्रिकेट के सूखे के बाद चौथे दिन ग्रीन पार्क स्टेडियम में चहुं ओर बांग्लादेश गेंदबाज पिटे।
आज का मैच समाप्त कर दिया गया, 2 बजे रेफरी ने ground और pitch का निरीक्षण किया
मार खाने की नौटंकी करने वाले बांग्लादेशी फैन को Bangladesh वापस भेजा जा रहा
सुप्रीम कोर्ट की आंध्र प्रदेश सरकार को फटकार
चौथे दिन इंडिया ने 34.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 285 रन बना लिए। ये पारी दर्शकों को खूब पसंद आई। हर ओवर में चौके-छक्के देखने को मिल रहे थे। 9वां विकेट गिरते ही कप्तान रोहित शर्मा ने पारी डिक्लेयर कर दी थी। ऐसे में भारतीय टीम के पास 52 रन की बढ़त है। इससे पहले बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर सिमट गई थी।
गर्मी से लोग खासे परेशान, पानी पर जेब हो गई ढीली, मीडिया गैलरी में पानी भरा