Hibox Mystery Box Scam: दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले ऐप-आधारित घोटाले में यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) और कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) यूट्यूबर अभिषेक मल्हन और भी कई सितारे व सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. Hibox Mystery Box Scam
पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने अपने पेजों पर HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन का प्रचार किया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश करने के लिए लुभाया. वहीं रिया चक्रवर्ती को भी मामले के संबंध में जल्द समन भेजा जा सकता है.
BJP सरकार के दस सालों के कुशासन से हरियाणा को मिलने जा रहा छुटकारा : CM Sukhu
BJP को झटका, 5 साल में चार पार्टियां बदलीं, लौट के अशोक तंवर कांग्रेस में आए
भारती सिंह और एल्विश समेत ये सितारे भी फंसे
पुलिस ने एल्विश यादव, अभिषेक मल्हन और भारती सिंह के अलावा हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, पूरव झा, आदर्श सिहं, दिलजीत सिंह रावत समेत कई लोगों, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स और यूट्यूबर्स को समन भेजा है. इन पर धोखाबाजे ऐप को प्रचार करने का आरोप है.
HIBOX एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो एक प्लांड घोटाला था. जो कि फरवरी 2024 में ज्यादा रिटर्न देने के वादे से आया था. इस ऐप पर 30 हजार से ज्यादा लोगों ने निवेश किया था.
शुरुआत के पांच महीनों में खूब मिला रिटर्न
इस घोटाले में 30 हजार लोग भी फंस गए थे. इन्होंने मोबाइल ऐप में निवेश भी किया था. बताया जा रहा है कि शुरुआत में तो लोगों को अच्छा खासा रिटर्न दिया गया था.लेकिन जुलाई 2024 तक आते आते कई तकनीकी खामियां, जीएसटी और आईटी संबंधी दिक्कत बताकर पैसे देने पंद कर दिए.
दिल्ली पुलिस ने HiBox एप इन्वेस्टमेंट स्कैम का भांडाफोड़ किया है. जहां 500 से अधिक शिकायतें मिली थीं. जांच के बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन यूनिट (IFSO) को बड़ी कामयाबी भी हाथ लगी. उन्होंने एक मुख्य आरोपी को भी अरेस्ट किया है.
Supreme Court : जाति के आधार पर काम देना अनुचित
आलिया भट्ट की जिगरा का ट्रेलर हुआ रिलीज
पकड़ा गया मास्टरमांइड
“एएनआई” की रिपोर्ट के मुताबिक, IFSO से चेन्नई से एक 30 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही चार बैंक अकाउंट्स पर ताला लगाया है तो 18 करोड़ रुपये भी बरामद किए हैं.
पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ स्पेशल सेल) हेमंत तिवारी ने कहा, ‘हमारी टीम ने धोखाधड़ी में शामिल पेमेंट गेटवे और बैंक खातों का की डेटल जुटाई. लेन-देन के विश्लेषण से टीम को चार खातों की पहचान करने में मदद मिली, जिनका इस्तेमाल ठगी की गई रकम को निकालने के लिए किया गया था. पुलिस ने कहा कि 127 शिकायतों को एक साथ जोड़ दिया गया है और EASEBUZZ और PhonePe की भूमिका की जांच की जा रही है.
HiBox एप इन्वेस्टमेंट घोटाला क्या है
हाईबॉक्स एक ऐप है जिसकी टैगलाइन है ‘Resell & Earn, 100% Win’. इसे फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. ये ऐप वादा करता है भारी भरकम रिटर्न देने का. दावा किया जाता है कि आप इससे 11 लाख तक का रिवॉर्ड भी जीत सकते हैं. कम से कम 300 रुपये से इसमें निवेश कर सकते हैं. ठगों ने यूजर्स को 1 से 5 प्रतिशत का एक दिन के बयाज का वादा किया.
सीता का किरदार निभाएंगी मिस यूनिवर्स इंडिया Riya Singha
Bigg Boss 18 : निया शर्मा के बाद कंफर्म हुए तीन एक्टर!
GOVIND को लगी गोली, अस्पताल से आई पहली प्रतिक्रिया