KANPUR BIG NEWS : उर्सला अस्पताल, सेन डिग्री व इंटर कॉलेज और डीएवी डिग्री व इंटर कॉलेज नजूल भूमि पर बना है। जिले में नजूल की 13 जमीनों पर अस्पताल और कॉलेज चल रहे हैं। जिला प्रशासन ने सूची शासन को भेज दी है। अब इन जमीनों पर आगे का फैसला शासन के स्तर से ही होना है। इन जमीनों पर लीज की अवधि दर्ज नहीं है। ऐसे में इन जमीनों को लेकर अहम निर्णय जल्द हो सकता है।
Elvish Yadav और कॉमेडियन Bharti Singh समेत 5 को समन
BJP को झटका, 5 साल में चार पार्टियां बदलीं, लौट के अशोक तंवर कांग्रेस में आए
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने जमीन पर चल रहे स्कूल व अस्पताल की जानकारी मांगी थी। 13 की लिस्ट तैयार कराकर शासन को भेज दी गई है।
Supreme Court : जाति के आधार पर काम देना अनुचित
नजूल की भूमि (nazul land) पर प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। शासन ने नजूल भूमि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट डीएम से मांगी है। वर्तमान समय में जिले में 106 ब्लॉक में 1465 नजूल की संपत्तियां हैं। शासन ने अचानक जिला प्रशासन को पत्र भेजकर नजूल की जमीनों पर चल रहे स्कूल और अस्पतालों की जानकारी तलब की। जिस पर स्कूल व अस्पतालों वाली नजूल की जमीन को चिह्नित किया गया।
KANPUR NEWS : एक हजार करोड़ की कीमत वाली एपीफैनी जमीन पर प्रशासन का ताला
KANPUR NEWS : 10 अरब की जमीन, 5 लोगों के खिलाफ FIR
प्रशासनिक टीम ने एक-एक संपत्ति को छांटकर 13 नजूल जमीनों की लिस्ट तैयार की है। इसमें तीन संपत्तियों में डीएवी डिग्री व इंटर कॉलेज तीन में उर्सला अस्पताल, तीन में एसएनसेन डिग्री व इंटर कॉलेज और तहसीली स्कूल आदि को दी गई है। सेन इंटर व डिग्री और डीएवी इंटर व डिग्री चारों अनुदानित कॉलेज है। उर्सला जिला अस्पताल है। KANPUR NEWS
नजूल भूमि की फाइलें जांची जा रही
प्रशासन नजूल भूमि को लेकर कार्यवाही कर रहा है। अरबों की नजूल जमीन पर प्रशासन ने जांच के बाद अपना ताला भी लगा दिया है। इसमें कई जमीनों पर विवाद भी चल रहा था। अफसरों ने बताया कि सभी फाइलें जांच की जा रही है। इसके बाद कब्जों पर कार्रवाई की जाएगी।