Kanpur cricket News: चक्षु चाजर्स ने 6 विकेट से नेत्र रोयल्स को हराया, सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज का खिताब डॉ. शालिनी मोहन (Dr. Shalini Mohan) को कानपुर आफ् थैल्मिक सोसाइटी (KANPUR OPHTHALMIC SOCIETY) के तत्वावधान में, क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के नेत्र सर्जनों ने भाग लिया। मैच रतन लाल शर्मा पालिका स्टेडियम में खेला गया। Kanpur cricket News
एक वीडियो ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की पोल खोली
टीम चक्षु चाजर्स के संरक्षक डॉ. शरद बाजपेई रहे एवं टीम नेत्र रोयल्स के संरक्षक डॉ. दिलप्रीत सिंह रहे। चक्षु चाजर्स ने 6 विकेट से नेत्र रोयल्स को परास्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनीष महेन्द्रा ने की एवं डॉ. मोहित खत्री सचिव रहे। पुरस्कार वितरण डॉ. ए. एम जैन, डा. सुरेन्द्र सिंह एवं डॉ. वी.पी. सिंह ने किया।
प्राचार्य डॉ. संजय काला बोले – स्टूडेंट्स में तनाव अधिक
आग लगने से परिवार के सात लोगों की मौत, तीन बच्चे भी शामिल
विजयी डॉक्टर इस प्रकार से रहे.
सर्वश्रेष्ठ बेल्लेबाज : डॉ. अमित गुप्ता (मैन आफ द मैच).
सर्वश्रेष्ठ गेंदवान : डॉ. पुनीत तिवारी
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक : डॉ. अंशुमन अग्रवाल
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर : डॉ. मोहित खत्री
सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज : डॉ. शालिनी मोहन
सर्वश्रेष्ठ महिला गेंदबाज : डॉ. तुलना अहमद
सर्वश्रेष्ठ महिला क्षेत्ररक्षक : डॉ. अर्चना सचान
मैच के दौरान कई प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक मौजूद रहे क्रमशः डॉ. शेखर रस्तोगी, डॉ. संगीता शुक्ला, डॉ. आर के सिंह, डॉ. मलय चर्तुवेदी, डॉ. विनीत वर्मा, डॉ. अनवारुल इस्लाम, डॉ. प्रदुम्न अग्रवाल, डॉ. आर. एन कुशवाहा, क्रीडा सचिव डॉ. गौरव एवं मैच आयोजक डॉ. लोकेश अरोड़ा ने आभार व्यक्त किया ।
अस्पतालों, होटलों, फैक्ट्रियों को भूगर्भ जल विभाग ने जारी किया नोटिस
उर्सला अस्पताल, सेन और डीएवी कॉलेज नजूल भूमि पर, प्रशासन ने सूची शासन को भेजी