INDIAN RAILWAY NEWS: ट्रेनों पर पत्थरबाजी, झूठी अफवाहें फैलाने और रेल पटरियों से छेड़छाड़ के मामले पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़े हैं इसीलिए रेलवे अब ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने की तैयारी कर रहा है।
एक वीडियो ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की पोल खोली
PUNJAB में रेलवे पटरियों पर स्टंट, Reels और खतरनाक वीडियो बनाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे वीडियो रेलवे के संचालन और सुरक्षा के लिए भी गंभीर समस्या बन गई है। कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें युवा चलती ट्रेनों के सामने स्टंट करते हुए हादसे का शिकार हुए हैं। RPF कमांडेंट अरुण त्रिपाठी का कहना है कि रेलवे ने शार्ट वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आग लगने से परिवार के सात लोगों की मौत, तीन बच्चे भी शामिल
अंबाला मंडल DRM ने बताया कि रेलवे पटरियों व ट्रेनों पर स्टंट करने वालों पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सके। रेलवे राज्य मंत्री रवनीत ¨सह बिट्टू ने इस पर गहरी ¨चता जताई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल अवैध हैं, बल्कि ये युवाओं की जान के लिए भी खतरा हैं।
अंबाला मंडल में पहले ऐसे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता था लेकिन अब रेलवे कार्रवाई करेगा। अगर कोई स्टेशन परिसर में शार्ट वीडियो बनाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अस्पतालों, होटलों, फैक्ट्रियों को भूगर्भ जल विभाग ने जारी किया नोटिस
उर्सला अस्पताल, सेन और डीएवी कॉलेज नजूल भूमि पर, प्रशासन ने सूची शासन को भेजी
ऐसे मामलों में आरोप सिद्ध होने पर सजा और जुर्माने दोनों का प्रवधान है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन परिसर में शार्ट वीडियो बनाना न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि यात्री सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ा खतरा है इसलिए रेलवे पटरियों के किनारे रहने वाले लोगों विशेषकर बच्चों और युवाओं को समझना होगा। INDIAN RAILWAY NEWS