KDA NEWS : KDA अपनी 12 योजनाओं में खाली आवासीय व व्यवसायिक भूखंडों की ई-नीलामी कल से शुरू करने जा रहा है। ई-नीलामी में बोली लगाने के लिए सुबह 11 बजे से उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे। लेकिन प्रॉपर्टी के खरीदारों को आज से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल (KDA Vice President Madan Singh Garbyal) ने बताया कि हम अपनी योजनाओं का सर्वे लगातार करा रहे हैं। खाली मिले भूखंडों की नीलामी करके आय की जा रही है। इसके पहले भी कई भूखंडों की नीलामी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ई-नीलामी के लिये 8 अक्टूबर सुबह 11 बजे से 7 नवंबर शाम 5 बजे तक लोग भूखंड खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं।
Kanpur Bar Association Elections
19 तक करा सकेंगे पंजीकरण
नौकरी का झांसा देकर ट्रांसफर करा लेते थे रुपए
रेलवे पटरियों पर स्टंट, Reels और खतरनाक वीडियो बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
ई-नीलामी के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
ई-नीलामी के लिये लोगों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही लोग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। जमीन की दर 13,200 से 1 लाख 39 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। तय प्रति वर्ग मीटर रेट से अधिकतर ऊपर की बोली लगाने वाले को ही भूखंड का आवंटित होगा।
योजनाओं में 590 भूखंड खाली
केडीए की स्वर्ण जयंती विहार, कैटिल कॉलोनी, किदवई नगर बाई-1, महावीर नगर विस्तार योजना, शताब्दी नगर योजना, मंदाकिनी एनक्लेव, मन्दाकिनी एनक्लेव, न्यू टीपी नगर, शताब्दी नगर,भागीरथी जाहन्वी, स्टेडियम में बनी दुकान, हाईवे सिटी विस्तार योजना में आवासीय व व्यवसायिक 590 भूखंड खाली हैं। महावीर विस्तार योजना में नर्सिंग होम, शताब्दी नगर में पेट्रोल पंप, कैटिल कॉलोनी में दुग्ध व्यवसाय के लिये केडीए ने भूखंडों की ई-नीलामी प्रकिया शुरू की है।
अस्पतालों, होटलों, फैक्ट्रियों को भूगर्भ जल विभाग ने जारी किया नोटिस
उर्सला अस्पताल, सेन और डीएवी कॉलेज नजूल भूमि पर, प्रशासन ने सूची शासन को भेजी
इन योजनाओं में खरीद सकते हैं भूखंड
योजना- क्षेत्रफल (वर्ग मीटर)- भू-उपयोग- भूखंडों की संख्या- मूल्य प्रति वर्ग मीटर
स्वर्ण जयन्ती विहार- 24.68- दुकान- 6- 45600 रुपए
कैटिल कालोनी- 144-925- व्यवसायिक- 6- 13200-31100 रुपए
किदवई नगर बाई-1- 167-29- व्यवसायिक- 11- 87,900 रुपए
महावीर नगर विस्तार- 517-798- नर्सरी स्कूल- 5- 36,900 रुपए
महावीर नगर विस्तार- 1832- नर्सिंग होम- 1- 55,200 रुपए
शताब्दी नगर- 977- पेट्रोल पंप- 1- 73,700 रुपए
मंदाकिनी इन्क्लेव- 582- नर्सिंग होम- 1- 55,200 रुपए
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर- 197-2031- व्यवसायिक- 224- 30,100- 31,400 रुपए
महावीर नगर- 86-1091- व्यवसायिक- 66- 81,0000 रुपए
शताब्दी नगर- 112- 200- व्यवसायिक- 38- 81,0000 रुपए
भागीरथी-जान्हवी- 112-5596- व्यवसायिक- 97- 505000-80850 रुपए
स्टेडियम(दुकान/कॉम्प्लेक्स)- 12.58- 2713- व्यवसायिक- 53- 56700-139300 रुपए