KANPUR NEWS : कानपुर में लगने वाले जाम को खत्म करने और इसके समाधान के लिए सोमवार को व्यापारियों और ट्रैफिक पुलिस की बैठक हुई। ट्रैफिक भवन में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने एक सुर में मांग उठाई कि बड़ा चौराहा से नरोना चौराहा, घंटाघर के मंदिर के सामने बंद रास्ते को खोला जाए। जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो सके। KANPUR NEWS
जाने, बार एसोसिएशन चुनाव का कब होगा नामांकन और मतदान
KDA NEWS : दुकान, प्लॉट, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप के लिए जमीन खरीदने का मौका
फीटा के उमंग अग्रवाल ने कहा कि फजलगंज व दादानगर में रात में आई हुई ट्रकों को दिन में निकासी शुरू की जाए, जिससे ये ट्रक दिन भर खड़े न रहे। लोकल ट्रक सर्विस यूनियन के महामंत्री अब्दुल वाहिद ने कहा कि सीपीसी रेलवे गोदाम के नो इंट्री पास जल्द जारी किए जाए।
घंटाघर से किदवई नगर के आगे तक एलीवेटेड ब्रिज डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार (DCP Traffic Ravindra Kumar) के साथ व्यापारियों व ट्रांसपोर्टेरों के साथ हुई बैठक यातायात संबंधित समस्याओं पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि महानगर के नरोना चौराहा व बड़ा चौराहा के रास्ते खोले जाए, जिससे त्योहारों में व्यापार बढे़।
नौकरी का झांसा देकर ट्रांसफर करा लेते थे रुपए
रेलवे पटरियों पर स्टंट, Reels और खतरनाक वीडियो बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं कल्यानपुर-पनकी बाजार में वनवे व्यवस्था पूर्णतया समाप्त की जाए। कहा कि जाम से राहत के लिए घंटाघर से किदवई नगर के आगे तक एलीवेटेड ब्रिज बनाने का प्रस्ताव दिया जाए।
वार्ता में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के ग्रामीण अध्यक्ष मुन्ना रॉय, कल्याणपुर अध्यक्ष प्रांजुल मिश्र, चेयरमैन मनीष दुबे,ग्रामीण वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्पण शुक्ला ने कहा कि कल्याणपुर पनकी बाजार मे वन वें व्यवस्था की वजह से व्यापार प्रभावित है इस वन वे व्यवस्था को पूरी तरह खत्म किया जाए।
अफीम कोठी लोहा व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष किशोर सक्सेना ने कहा कि अफीम कोठी लोहा बाजार मे आने वाली ट्रकों को सतनाम काटा से पार्किंग स्थल तक जाने की अनुमति दी जाए। ट्रांसपोर्ट एसो के यतीश सिंह ने कहा कि नया पुल से ट्रांसपोर्ट नगर के पहले रास्ते के कट को खोला जाए।
एक वीडियो ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की पोल खोली
आग लगने से परिवार के सात लोगों की मौत, तीन बच्चे भी शामिल
डीसीपी यातायात रविन्द्र कुमार ने सभी समस्याओं को सुनकर समीक्षा करने का आश्वासन दिया व ई रिक्शा पर एक योजना बनाने का प्रस्ताव बताया। बैठक में एडीसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह, एसीपी शिखर व विभिन्न व्यापार मंडलों और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से अजय कपूर, मनीष कटारिया, राजेंद्र सिंह बंटी,अशफाक अहमद, सौरभ गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।
अस्पतालों, होटलों, फैक्ट्रियों को भूगर्भ जल विभाग ने जारी किया नोटिस
उर्सला अस्पताल, सेन और डीएवी कॉलेज नजूल भूमि पर, प्रशासन ने सूची शासन को भेजी