Haryana Election Result : हरियाणा में BJP तीसरी बार सरकार बनाएगी। राज्य में ऐसा करने वाली वह पहली पार्टी होगी। पार्टी को रुझानों में कुल 90 सीटों में से 6 पर बढ़त हासिल है।
42 सीटों पर जीत मिल चुकी है उधर, कांग्रेस को 3 सीटों पर बढ़त हासिल है, 34 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा गढ़ी-सांपला सीट से जीत गए हैं। कांग्रेस ने रिजल्ट को चौंकाने वाला बताया है। वहीं सीएम सैनी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकार दिया है।
BJP की बढ़त के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नायब सिंह सैनी को फोन किया और जीत पर बधाई दी। इस बीच खबर आ रही है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण दशहरा यानी 12 अक्टूबर को हो सकता है।
अंबाला कैंट सीट से जीते वरिष्ठ भाजपा नेता ANIL VIJ जीत ली है. पूर्व गृह मंत्री ने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 7,277 मतों के अंतर से हराया. विज ने अंबाला कैंट विधानसभा सीट से सातवीं बार जीत दर्ज की है.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट धीमे-धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?
डेढ़ घंटे में रुझान कांग्रेस के हाथ से निकले
मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। रुझान आते ही कांग्रेस ने बढ़त बना ली थी और कुछ देर तक एक तरफा जीत की ओर थी। पार्टी ने 65 सीटों को छू लिया था। भाजपा कम होकर 17 सीटों पर आ गई थी।
लेकिन 9:30 बजे भाजपा टक्कर में आई और दोनों पार्टियों में दो सीटों का अंतर रह गया। सुबह 9:44 बजे एक समय ऐसा आ गया जब दोनों पार्टी 43-43 सीटों पर आ गईं। इसके बाद भाजपा 51 सीटों तक पहुंच गई। करीब 11 बजे से भाजपा की सीटें 47 से 51 के बीच बनी हुई हैं।
हरियाणा में इस बार 67.90% वोटिंग हुई थी। पिछली चुनाव में 68.20% वोटिंग हुई थी।
समालखा विधानसभा में पहली बार खिला कमल
पानीपत के समालखा विधानसभा में पहली बार खिला कमल. बीजेपी प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना की हुई जीत. 16वें राउंड में 18943 वोट से आगे चल रहे मनमोहन भड़ाना. पानीपत ग्रामीण विधानसभा में लगातार तीसरी बार जीते महिपाल ढांडा. 14वें राउंड में बीजेपी के महिपाल ढांडा चल रहे 41651वोट से आगे. पानीपत शहरी विधानसभा से दूसरी बार जीते प्रमोद विज.
हरियाणा में अब तक भारतीय जनता पार्टी के 5 उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं. हांसी, खारखौंदा से पवन खारखौंदा, लाडवा से नायब सिंह सैनी, सोनीपत से निखिल मदान, जींद से किशन लाल ने जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस ने पुन्हाना, नूंह, थानेसर, कालांवाली सीट पर जीत हासिल की है.
बरी विधानसभा से कांग्रेस की जीत
झज्जर के बरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघुवीर सिंह काद्यान्न 34987 वोटों से जीते. दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी संजय कबलाना रहे. कबलाना को कुल 240969 वोट मिला. निर्दलीय प्रत्याशी अमित को 24546 वोट प्राप्त हुए.
विनेश फोगाट ने हासिल की जीत
जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने हासिल की जीत.