KANPUR IGRS RANKING : IGRS शिकायतों के निस्तारण में जिले की रैंकिंग फिर गिर गई है। अगस्त में मिले 52 रैंक से इस दफा अफसरों की लापरवाही से रैंक 69 पहुंच गई। सितंबर की रैंकिंग में 130 में से जिले को 109 अंक के साथ 83.85 प्रतिशत मिले हैं। असंतुष्ट फीडबैक के कारण रैंक में इतनी गिरावट आई है। KANPUR IGRS RANKING
आइजीआरएस शिकायतों की निगेटिव फीडबैक अधिक
चारों जोन में लगेगी पटाखे की थोक बाजार
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब लापरवाहों पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। जिन विभागों के असंतुष्ट फीडबैक अधिक आए हैं उन अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की जाएगी।
आईजीआरएस की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर शासन गंभीर है। इसको लेकर लगातार दिशा निर्देश जारी किए जाते रहते हैं। डीएम ने अफसरों को हिदायत दे रखी है, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। डीएम ने बताया कि इस दफा तहसील और राजस्व विभाग की ओर से निस्तारण ठीक है, फीडबैक काफी अच्छा रहा। जलकल, नगर निगम समेत कई विभाग के अफसरों की लापवाही और असंतुष्ट फीडबैक आने के कारण प्रतिशत कम हुआ है। असंतुष्ट फीडबैक की अधिक संख्या वाले विभाग के अफसरों पर प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही की जाएगी।
Haryana Election Result : रुझानों में तीसरी बार BJP सरकार, भाजपा 6 जीती
बारिश से फसलें खराब, 2043 किसानों को 71 लाख रुपए मिलेगा मुआवजा
अगस्त में 52वें स्थान पर
बता दें कि अगस्त में कानपुर की आईजीआरएस रैंकिंग में चार अंक का सुधार ह़ुआ था। अगस्त की जारी रैंकिंग में प्रदेश में जिले का 52वें स्थान पर रहा, जबकि जुलाई में 56वीं रैक मिली थी। आईजीआरएस पोर्टल पर जनता की ओर से राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, नगर विकास, कृषि, पशुपालन सहित अन्य विभागों व सेवाओं से जुड़ी समस्याएं ऑनलाइन दर्ज की जाती हैं।
अस्पतालों, होटलों, फैक्ट्रियों को भूगर्भ जल विभाग ने जारी किया नोटिस
बड़ा चौराहा से नरोना चौराहा, घंटाघर के मंदिर के सामने बंद रास्ते को खोला जाए
कारण बताओ नोटिस जारी किया था
असंतुष्ट फीडबैक पर डीएम ने कई विभाग के अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसमें उन्होंने भविष्य में अधिक संख्या में नकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त होने पर इसका संज्ञान लेते हुये संबंधित पर कार्यवाही को लिखा था।
जाने, बार एसोसिएशन चुनाव का कब होगा नामांकन और मतदान
KDA NEWS : दुकान, प्लॉट, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप के लिए जमीन खरीदने का मौका
उर्सला अस्पताल, सेन और डीएवी कॉलेज नजूल भूमि पर, प्रशासन ने सूची शासन को भेजी