KANPUR NEWS : जिले में नकली दवाओं का कारोबार बडे पैमाने पर चल रहा है। ड्रग विभाग (Drug department) की टीम ने सितंबर में बिरहाना रोड स्थित मेडी लाइफ एजेंसी और निगम ड्रग्स मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्रवाई की थी। KANPUR NEWS
KANPUR NEWS : 3 साल के बच्चे ने पिया टॉयलेट क्लीनर…मौत
यहां से 18 दवाओं के सैंपल टीम ने लिए थे। इसे जांच के लिए लैब भेजे गए थे। इसमें से सात दवाओं की रिपोर्ट फेल आई है। ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान और ओम पाल सिंह ने बताया कि नकली दवा बेचने की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। कुछ दवाओं के सैंपल रिपोर्ट आ गई है। जांच रिपोर्ट में तीन दवाएं नकली मिलीं हैं। इन तीनों में खडिया और मिट्टी पाई गई। सभी दवाओं के नमूने आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
उत्पीडन, धमकी, गिरफ्तारी और जमानत, परेशान मेडिकल कॉलेज छात्रा ने छोडा कानपुर
बाजार में नकली दवाओं की सप्लाई तेजी से हो रही है। मेडी लाइफ एजेंसी से लिए दवा के दो सैंपल फेल मिले हैं।
इसमें काइमोरल फोर्ट (Chymoral Forte) टैबलेट नकली मिली। यह दवा प्रोटियोलिटिक एंजाइम नामक दवाओं के समूह से संबंधित है। इसका उपयोग मुख्य रूप से पोस्टऑपरेटिव घावों और अन्य सूजन संबंधी स्थितियों में गंभीर दर्द और सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है। कुछ मामलों में इसे पाचन सहायता के लिए निर्धारित किया जा सकता है।
UP By-Election: सपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की सूची
मौरंग धोने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
ज़ीरोडोल SP (Zerodol Sp) अधोमानक मिली। इस्तेमाल जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द, जलन और सूजन से कम अवधि की राहत के लिए किया जाता है.रूमेटाइड अर्थराइटिस, ऑस्टियो आर्थराइटिस, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, दांत दर्द, या कान और गले में दर्द जैसी कुछ समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है।
निगम ड्रग्स से लिए दवाओं में पांच नमूनों की रिपोर्ट आई है जो फेल हैं। इसमें मॉन्टेयर.एलसी (Montair Lc) टैबलेट अधोमानक मिली है। इस दवा का इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों जैसे नाक बहना, बंद नाक, छींक आना, खुजली होना, सूजन आना, आंखों से पानी आना और सांस लेने में परेशानी आना या तकलीफ़ होना आदि के इलाज में किया जाता है। यह श्वासमार्ग में सूजन को कम करता है जिससे सांस लेना आसान हो जाता है।
काइमोरल फोर्ट टैबलेट नकली मिली। इसके दो बैच के नमूने लिए गए थे।
मोंटैयर एफएक्स टैबलेट नकली मिली है। इसका इस्तेमाल सामान्य सर्दी के लक्षणों, एलर्जी की स्थिति के लक्षणए बहती नाक, छींक आना, एलर्जी राइनाइटिस, फीवर, सांस से संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है।
एसिलॉक आरडी (aciloc rd) नकली मिली है। यह दवा पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है और छाती में जलन और एसिड रिफ्लक्स से संबंधित दर्द से राहत देता है।
न्यू गगन केमिस्ट में ड्रग विभाग का छापा, भारी मात्रा में नामी कंपनियों की नकली दवाएं पकड़ी
न्यू गगन केमिस्ट का लाइसेंस निरस्त
आरके नगर स्थित मेडिकल स्टोर न्यू गगन केमिस्ट से भारी मात्रा में नामी कंपनियों की नकली दवाएं मिलने पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने बडी कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि फरवरी में न्यू गगन केमिस्ट मेडिकल स्टोर में छापामार कार्रवाई की गई थी। यहां भारी मात्रा में नामी कंपनियों की नकली दवाएं मिलीं थी। इस पर मेडिकल स्टोर सीज कर दिया गया था। सहायक आयुक्त औषधि कानपुर मंडल के आदेश पर अब लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।
निगेटिव फीडबैक से गिरी आईजीआरएस रैंक
चारों जोन में लगेगी पटाखे की थोक बाजार