Kanpur Bar Association Elections : कानपुर बार एसोसिएशन (Kanpur Bar Association) में चुनावी शोरगुल के बीच नामांकन के दूसरे दिन दावेदारों ने जमकर अपनी दावेदारी ठोकी। Kanpur Bar Association Elections
Kanpur Bar Association Elections
बुधवार को आखिरी दिन दोपहर 3 बजे तक कुल 99 दावेदारों ने नामांकन किया। वहीं आचार संहिता उल्लंघन में निरस्त किए गए नामांकन पत्रों पर फैसला लिया गया।
दोबारा नामांकन पत्र दाखिल किए
आचार संहिता नियमों का इस बार कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 4 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए थे। जिस पर एल्डर्स कमेटी ने फैसला लेते हुए सभी से दोबारा नामांकन दाखिल कराया। साथ ही फैसला सुनाया कि जमा की गई प्रत्याशिता फीस आधी जब्त कर आधी वापस की जाएगी।
KANPUR NEWS : 3 साल के बच्चे ने पिया टॉयलेट क्लीनर…मौत
अध्यक्ष-महामंत्री पद पर 8-8 दावेदार
बार एसोसिएशन चुनाव (Bar Association Elections) में अध्यक्ष पद पर 8 और महामंत्री पद पर 8 दावेदार चुनावी मैदान में हैं। वरिष्ठ कार्यकारिणी पद पर 18, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर 6, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर 6, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर 7 और सबसे अधिक कनिष्ठ कार्यकारिणी पद पर 23 दावेदारों ने नामांकन दाखिल कराया है।
UP By-Election: सपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की सूची
मौरंग धोने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
इन्होंने दोबारा नामांकन दाखिल किया
अभय त्रिपाठी, प्रत्याशी संयुक्त मंत्री प्रकाशन
आयुष्मान दीक्षित, प्रत्याशी संयुक्त मंत्री प्रशासन
रोहित सोनकर, प्रत्याशी कनिष्ठ उपाध्यक्ष
सुरेंद्र कुशवाहा, प्रत्याशी अध्यक्ष
निगेटिव फीडबैक से गिरी आईजीआरएस रैंक
चारों जोन में लगेगी पटाखे की थोक बाजार