KANPUR NEWS : आईजीआरएस (IGRS) में गिरी रैंक को लेकर डीएम (DM) अफसरों से खासे नाराज हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी अफसरों को रैंकिंग में सुधार और निगेटिव फीडबैक कम किए जाने की हिदायत दी गई है। KANPUR NEWS
निगेटिव फीडबैक से गिरी आईजीआरएस रैंक
चारों जोन में लगेगी पटाखे की थोक बाजार
पांच विभाग के आलाधिकारी को नोटिस तामील कर चेतावनी दी गई है। वहीं अब डीएम अब प्रत्येक दिन दो तीन विभाग के अफसरों से मिलकर जानेंगे कि आखिर निगेटिव फीडबैक क्यों आ रहे हैं? इसके लिए अफसरों की सूची बनाई जा रही है। डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने बताया कि निगेटिव फीडबैक से रैंक गिरी है। अफसरों को शिकायतों का निस्तारण गंभीरता से किए जाने का आदेश दिया है।
आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण को लेकर शासन काफी गंभीर है। महीने में होने वाली समीक्षा में जिला लगातार पिछड रहा है। वहीं कुछ अधिकारियों की लापरवाही से रैंकिंग भी प्रभावित हो रही है। इसको लेकर डीएम कई दफा नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। शिकायतों के निस्तारण की फीडबैक सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक है।
UP By-Election: सपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की सूची
मौरंग धोने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
नोटिस जारी
डीएम ने नकारात्मक प्रतिक्रया की संख्या अधिक होने को गंभीरता से लेते हुए लेटर जारी किया है। इसमें उन्होंने निर्देशित किया है कि यह स्थिति चिंताजनक है, स्पष्ट है कि शिकायतकर्ता निस्तारणों से संतुष्ट नही हैं। इस प्रकार की स्थिति से प्रतिकूल रैंकिग प्राप्त होने पर जनपद की स्थिति असहज होती है। आपके विभाग से संबंधित संदर्भों में नकारात्मक फीडबैक प्राप्त हुये हैं। इस कारण से जनपद की रैंकिंग भी प्रभावित हुयी है। यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है। स्पष्ट है कि आपके द्वारा आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। समुचित प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।
KANPUR NEWS : 3 साल के बच्चे ने पिया टॉयलेट क्लीनर…मौत
इन विभाग के अफसरों को नोटिस
जिला पंचायत राज अधिकारी के 89 प्रतिशत संदर्भों में निगेटिव फीडबैक
जिला समाज कल्याण अधिकारी के 72 प्रतिशत संदर्भों में निगेटिव फीडबैक
जिला कृषि अधिकारी के 67 प्रतिशत संदर्भों में निगेटिव फीडबैक
जिला प्रोबेशन अधिकारी के 65 प्रतिशत संदर्भों में निगेटिव फीडबैक
जल कल महा प्रबंधक के 45 प्रतिशत संदर्भों में निगेटिव फीडबैक
Kanpur Bar Association Elections : 99 प्रत्याशियों ने किया नामांकन