Patna-Delhi Vande Bharat: रेलवे ने पहली बार पटना से दिल्ली (Patna-Delhi) के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) का शिड्यूल जारी कर यात्रियों को राहत दी है। दीपावली और छठ में पटना से दिल्ली के बीच सभी ट्रेनों में नो-रूम है। Patna-Delhi Vande Bharat
हाईकोर्ट की टिप्पणी- पुरुष बीवी से यौन सुख की मांग नहीं करेगा तो कहां जाएगा ?
ड्रग विभाग का छापा, जांच में मॉन्टेयर एफएक्स, काइमोरल फोर्ट, Aciloc rd नकली, कई दवाएं अधोमानक
ट्रेन लगभग साढ़े 11 घंटे में दिल्ली से पटना का सफर तय करेगी। हालांकि, दिल्ली से पटना तक का सफर यात्रियों को बैठकर पूरा करनी होगी। स्लीपर वंदे भारत अभी ट्रायल के फेज में है और संभावना जताई जा रही है कि ट्रायल पूरा होने के बाद उस ट्रेन को इस स्पेशल वंदे भारत की जगह रेगुलर कर दिया जाएगा।
रेल मंडल के अंतर्गत आरा और बक्सर जंक्शन रुकते हुए दिल्ली पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रायल के रूप में स्पेशल ट्रेन चलाने का पत्र रेलवे मंत्रालय ने जारी कर दिया है। ट्रेन 30 अक्टूबर तथा एक, तीन और छह नवंबर को दिल्ली से तथा 31 अक्टूबर के बाद दो, चार और सात को पटना से दिल्ली के लिए खुलेगी। बीच में आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज और कानपुर में ट्रेन का ठहराव दिया गया है।
उत्पीडन, धमकी, गिरफ्तारी और जमानत, परेशान मेडिकल कॉलेज छात्रा ने छोडा कानपुर
टाइमिंग और स्टॉपेज
नई दिल्ली से सुबह करीब 8:25 खुलेगी कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू बक्सर रुकते हुए आरा जंक्शन पर शाम 7:10 बजे आएगी और शाम आठ बजे पटना में अपना सफर पूरा करेगी। वहीं, पटना से सुबह 7:30 में खुलकर आरा जंक्शन पर सुबह 8:7 मिनट पर और दिल्ली शाम 7 बजे पहुंचेगी।
महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी
कितना है किराया
वंदे भारत स्पेशल ट्रेन में एससी चेयर कार कोच का किराया 2575 रुपये है। वहीं एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए आपको हर टिकट 4655 रुपये देना होगा। इसमें चार-नाश्ता और खाना भी शामिल है। तेजस में पटना से दिल्ली के सफर में थर्ड एसी के बर्थ के लिए 2485 रुपये देने पड़ते हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोटिस
निगेटिव फीडबैक से गिरी आईजीआरएस रैंक