KANPUR CRIME NEWS : साकेत नगर में ब्याही 28 साल की लिटिल मिश्रा जिसने अपने ससुराल वालों से तंग आकर अपनी जान दे दी। दो पन्ने के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पति, सास-ससुर, देवर और ननद समेत 9 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की FIR दर्ज की है। ससुरालियों को हिरासत में लिया है। KANPUR CRIME NEWS
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि…
मामले में मृतक लिटिल के पिता भरत लाल पांडेय की तहरीर पर पति उदय, ससुर दुर्गेश मिश्रा, सास पुष्पा मिश्रा, देवर सौम्यक मिश्रा, बाबा ससुर खेरेश्वर मिश्रा, बुआ सास संजू, मंजू, ननद तन्नू,मन्नू और देवर बब्बी के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।
पति और परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुसाइड नोट
पूरा मामला
उन्नाव बारा थाना क्षेत्र के डौंडियाखेड़ा के भगवानखेड़ा निवासी भरत पांडेय ठेकेदार हैं। उन्होंने 28 अक्तूबर 2023 को 35 लाख रुपए दान-दहेज देकर कानपुर के साकेत नगर डब्ल्यू ब्लॉक में शादी की थी। दूल्हा उदय मिश्रा जोकि इंफोसिस कंपनी में इंजीनियर था।
आरोप है कि लड़का उदय जुआ में लाखों रुपए हार गया था। इसके बाद से ससुराल से कैश 5 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर कार की डिमांड कर रहा था। डिमांड पूरी नहीं होने पर पति उदय, ससुर दुर्गेश मिश्रा, सास पुष्पा मिश्रा, देवर सौम्यक मिश्रा समेत बाकी ससुराल वाले आए दिन मारपीट करते थे। इतना टॉर्चर किया कि मंगलवार को लिटिल ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया।
Scrollable
पापा बचा लो…
मृतक लिटिल के पिता ने बताया कि सोमवार रात को लिटिल ने फोन करके बताया कि उसके यहां से ले जाओ नहीं तो ये लोग मार डालेंगे। परिवार के लोगों ने समझाया और कहा कि मंगलवार को सुबह लेने आएंगे। इसके बाद मंगलवार को फिर से लिटिल ने अपने पिता को फोन किया और कहा कि पापा मुझे बचा लो, हम मर जाएंगे, बचा लो…। इसके बाद मायके वाले भागकर बेटी के ससुराल पहुंचे और अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।