Maa Parvati Temple: धार्मिक मान्यता है कि मां पार्वती के संग महादेव की पूजा-अर्चना करने से साधक के जीवन में आ रहे सभी तरह के संकट और दुख दूर होते हैं। Maa Parvati Temple
जानिए, कार्तिक माह में कब मनाई जाएगी रमा और देवउठनी एकादशी?
देशभर में मां पार्वती को समर्पित कई मंदिर हैं, जो किसी न किसी रहस्य की वजह से प्रसिद्ध हैं। एक ऐसा ही मंदिर मध्य प्रदेश के इंदौर में है। जहां साधक के द्वारा मांगी गई सभी मुरादें पूरी होती हैं। इस मंदिर का नाम पार्वती माता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस मंदिर के इतिहास और इससे रोचक तथ्यों के बारे में।
Scrollable
क्यों, साल में एक बार ही Banke Bihari धारण करते हैं बंसी? मंदिर टाइमिंग
जानें, 16 या 17 अक्टूबर, कब है शरद पूर्णिमा?
मान्यता?
यह मंदिर इंदौर से 50 किलोमीटर दूर विंध्याचल पर्वत 3000 फीट ऊंची पहाड़ी पर है। इसके चारों तरफ घना जंगल है। मंदिर मान्यता की दूर-दूर तक फैली है। इस मंदिर में माता पार्वती के अलग रूप में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यहां माता पार्वती को महिषासुर का वध करते हुए दिखाया गया है। ऐसी मान्यता है कि मंदिर में मांगी गई सभी मुरादें पूरी होती हैं और साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है।
बेहद पुराना है इतिहास
मान्यता है कि मूर्ति की स्थापना राजा इंद्र ने की थी। अष्टभुजाधारी प्रतिमा पांच फीट ऊंची है। मंदिर 500 वर्ष पुराना बताया जाता है। मंदिर जाम खुर्द गांव में है। मंदिर का परिसर एक हेक्टेयर से अधिक में फैला हुआ है।
क्यों दिया था द्रौपदी ने भीम के बेटे को श्राप, जो बना मृत्यु का कारण
रामायण से इन जगहों का है खास नाता, जरूर करे दर्शन
मंदिर के बारे में ऐसा बताया जाता है कि मां पार्वती तीन रूप बदलती हैं। नवरात्र के शुभ अवसर पर मंदिर में खास रौनक देखने को मिलती है। अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं।
कैसे पहुचें पार्वती माता मंदिर?
अगर आप इस मंदिर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इंदौर से बड़गोंदा और मेण के मार्ग से मंदिर तक सरलता से पहुंचा जा सकता है।
Mahabharat Yudh: बनाए गए थे ये नियम, इतनी बार हुआ उल्लंघन
Kamakhya Temple : जानें कैसे पड़ा इसका नाम?