IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में 46 रन के कुल स्कोर पर आउट होते ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. India टीम पहली बार घरेलू मैदान पर महज 46 रन पर सिमटी है. India vs New Zealand, 1st Test
टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे ने बदली व्यवस्था
टीम इंडिया 46 रनों पर ढेर
इससे पहले ब्लू टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर 75 रनों का था, जो 1987 में उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाए थे.हालांकि, इस बार भारतीय धुरंधरों ने 75 रनों के आंकड़े को भी तोड़ दिया है. इस बार रोहित एंड कंपनी महज 46 रनों पर ढेर हो गई है.
Scrollable
नायब सिंह ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
बिना खाता खोले ही लौटे पवेलियन
मैच के दौरान 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. जो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए उसमें विराट कोहली के साथ-साथ सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है.
मैच के दौरान भारत की तरफ से केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत 49 गेंद में 2 चौके की मदद से 20 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज करते हुए 63 गेंद में 13 रनों का योगदान दिया.
मैच के दौरान 4 बल्लेबाज सिंगल डिजिट को छूने में कामयाब रहे. जिन बल्लेबाजों ने सिंगल डिजिट को छुआ उनके नाम कैप्टन रोहित शर्मा (02), कुलदीप यादव (02), जसप्रीत बुमराह (01) और मोहम्मद सिराज (04) नाबाद है.
मैट हेनरी को मिली 5 सफलता
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मैट हेनरी रहे. उन्होंने 13.2 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 5 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा विल ओरौर्के 4 और टिम साउथी 1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
अशोक, गोल्डी समेत कई मसाला कंपनियों ने वापस मंगवाए कीटनाशनक मसाले
FULL NEWS : ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
आटे में मरे व जिंदा कीड़े, रामदाने में चूहे के बाल मिले, डेढ़ करोड़ का माल सीज