KANPUR ‘FRIEND’ POLICE : कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में एक थानेदार ने चोर से बरामद 20 से 25 लाख का GOLD गायब कर दिया। चर्चा है कि सोना गलवाकर बेच दिया है। KANPUR FRIEND POLICE
यूपी पुलिस के इस एनकांउटर के बाद खौफ में था गैंगस्टर Lawrence Bishnoi
चोर पकड़े गए तो थानेदार की करतूत सामने आई। मामले में पुलिस कमिश्नर ने हाईलेवल जांच बैठा दी है। साथ ही थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेज दिया। पुलिस कमिश्नर अखिर कुमार (Police Commissioner Akhil Kumar) ने बताया कि मामले की जांच एडीसीपी पूर्वी को सौंपी गई है। जांच प्रभावित न हो इसलिए दीवान को लाइन हाजिर कर दिया और थानेदार को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
Scrollable
Baba Siddiqui Murder Case : मर्डर में 4 नहीं, 10-15 लड़के शामिल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी
चोर को छोड़ा
एमआईजी-32 बर्रा-6 में रहने वाली शिक्षिका शालिनी दुबे के यहां 30 सितंबर को 25 से 30 लाख रुपए की चोरी हुई थी। शालिनी के पति बीएसएफ में अफसर हैं। बेटा और बेटी बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शालिनी 30 सितंबर को घर पर ताला लगाकर स्कूल गईं थी। इस दौरान चोरों ने दिनदहाड़े उनके घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
देर शाम वह घर पहुंची तो चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने बर्रा थाने में चोरी की FIR दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रहे बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक चोर को अरेस्ट कर लिया।
सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि चोरों के गैंग को रेलबाजार एसओ विजय दर्शन ने अरेस्ट किया था। इसमें उनके साथ हेड कांस्टेबल आमिल हाफिज भी था। चोरों से बरामद 20 से 25 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात को थानेदार ने एक सर्राफ के यहां गलवाकर बेच दिया। इसके बाद चोरों को छोड़ दिया।
अंजाम देने से पहले लॉरेंस बिश्नोई मौन व्रत रखता है, इस बार भी रखा था 9 दिनों का उपवास
हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर
मामले की जानकारी उच्च अफसरों तक पहुंची। अब मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एक जांच बैठा दी है। इसमें शामिल हेड कांस्टेबल आमिल हाफिज को रविवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही जांच प्रभावित न हो, इसलिए थानेदार को छुट्टी पर भेज दिया। इस मामले की जांच एसीपी कैंट को सौंपी गई है।