Hallett Hospital News: कानपुर मेडिकल कॉलेज के Lala Lajpat Rai Hospital (Hallett Hospital) हैलट अस्पताल की इमरजेंसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस VIRAL VIDEO में एक गार्ड तीमारदार पर पहले गुस्सा दिखाता है फिर उस पर झपटकर पीटने के लिए दौड़ पड़ता है और फिर उसके हाथ से मोबाइल छीन लेता है। उसके आसपास कई और गार्ड खड़े हुए नजर आ रहे हैं। वार्ड के अंदर वीडियो बनाने पर मना करने को लेकर यह विवाद बताया जा रहा है।
कार्यक्रम में भगदड़, SDM, गनमैन समेत 9 लोग घायल
High Court News : मालिक-किराएदार विवाद, सोने की कीमत को बनाया फैसले का आधार
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने बताया कि यह वीडियो कुछ दिनों पुराना है। वार्ड के अंदर तीमारदार वीडियो बना रहा था। जो की गलत है, इसका विरोध गार्ड ने किया। इसपर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। गार्ड को तत्काल निलंबित कर दिया और एक जांच कमेटी गठित की गई है।
मरीज की कोई सुन नहीं रहा
ये वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। यहां पर भर्ती होने के लिए एक मरीज आया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मैटरनिटी सेंटर के लिए भेज दिया। वहां पर मरीज की कोई सुन नहीं रहा था। इस पर मरीज ने अंदर का वीडियो बना लिया। ये सब कुछ एक गार्ड ने देख लिया। गार्ड ने पहले वीडियो डिलीट करने को कहा इस पर तीमारदार ने मना कर दिया। इसके बाद गार्ड गाली गलौच पर उतारू हो गया। ये सब कुछ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों के सामने होता रहा था। इसके बाद गार्ड ने मारपीट करनी शुरू कर दी और तीमारदार के हाथ से मोबाइल छीन लिया।
KANPUR POLICE NEWS : मित्र पुलिस की खुली पोल
चोर से बरामद लाखों का सोना थानेदार ने बेच दिया
हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने इस मामले को गंभीर से लेते हुए इसमें जांच बैठाई है। उन्होंने बताया कि जिस कंपनी के गार्ड है, उस कंपनी को पत्र लिखकर गार्ड का लेखाजोखा मांगा गया है। जो मरीज भर्ती होने आया था, उसके तीमारदारों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।