KANPUR NEWS : बाढ़ की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए शासन ने 44 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। सरकार ने बाढ़ से प्रभावित 1602 किसानों को सहायता राशि जारी की है। जल्द ही किसानों के खाते में रकम में पहुंच जाएगी।
वार्ड के अंदर वीडियो बनाने से मना करने पर गार्ड और तीमारदार में विवाद, वीडियो वॉयरल
DM-SDM पर 1-1 हजार का जुर्माना, जानकारी न देने पर जताई नाराजगी
घाटमपुर क्षेत्र में 1302 किसानों को 37.47 लाख रुपये मुआवजा और SADAR क्षेत्र में 300 किसानों को 6.51 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बताया कि मुआवजा राशि जल्द ही किसानों के खाते में पहुंच जाएगी।
कार्यक्रम में भगदड़, SDM, गनमैन समेत 9 लोग घायल
High Court News : मालिक-किराएदार विवाद, सोने की कीमत को बनाया फैसले का आधार
SADAR क्षेत्र में गंगा कटरी के आधा दर्जन गांव में बाढ़ का पानी घुसने से मक्का, बाजरा, तिल, भिंडी, अरहर और ज्वार जैसी खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई थी। इसी तरह, घाटमपुर क्षेत्र में यमुना के तटीय गांवों में पानी भरने से तिल, भिंडी, बैगन, गोभी व राई की फसलों को नुकसान पहुंचा था।
Scrollable
इन किसानों को मुआवजा धनराशि दिलाने के लिए ADM वित्त राजेश कुमार ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार व लेखपाल के माध्यम से सर्वे कराकर ब्योरा जुटाया। आपदा से प्रभावित किसानों की सूची को शासन भेजा गया और धनराशि आवंटित करने की मांग की। अब शासन की ओर से धनराशि आवंटित कर दी गई है। जल्द ही किसानों के खाते में राशि भेज दी जाएगी।