KANPUR NEWS : प्रशासन ने चार लोगों को भू माफिया (Bhu Mafiya) घोषित किया है। केडीए की जमीन पर कब्जा करने और आंवटित लोगों को डरा धमका वहां से भगाने के बाद यह कार्यवाही एंटी भू माफिया टास्क फोर्स की गठित जिला स्तरीय कमेटी ने की है। केडीए सचिव की ओर से पेश आख्या के बाद कमेटी ने यह निर्णय लिया। बता दें भू माफिया की कार्रवाई के बाद अब इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी। KANPUR NEWS
डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने बताया कि केडीए (KDA) की जमीन पर कब्जे को लेकर सचिव की ओर से आख्या आई थी। चकेरी निवासी तीन भाई समेत चार लोगों को भू माफिया घोषित किया गया है।
खबर के बाद जागा प्रशासन, मौरंग धुलाई में दो बोरवेल सील
श्याम नगर के न्यौहारा गांव की आरजी संख्या 496, 502, 503, 504, 505 KDA की जमीन है। केडीए सचिव के अनुसार इसपर चकेरी केसिंद्यहन निवासी सुरेंद्र यादव, राम बाबू, श्याम बाबू पुत्र धर्मू यादव और बलराम पुत्र सुरेंद्र यादव ने कब्जा कर रखा है। जब भी किसी को यह जमीन आवंटित की जाती थी तो यह लोग उसे डरा धमकाकर भगा देते थे। इस संबंध में कई दफा केडीए की ओर से नोटिस इन दबंगों को भेजी गई, लेकिन उन्होंने जमीन खाली नहीं की। इसपर इसकी शिकायत एंटी भू माफिया साइट पर की गई। इसके बाद भी इनको नोटिस तामील की गई, लेकिन कुछ नहीं हो सका। जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष यह प्रकरण आने के बाद केडीए सचिव ने आख्या प्रस्तुत की। जिसके बाद कमेटी ने यह कार्रवाई की है।
अस्पतालों, होटलों, फैक्ट्रियों को भूगर्भ जल विभाग ने जारी किया नोटिस
शहर में 103 भूमाफिया
अब तक जिले में घोषित भूमाफिया की संख्या 99 थी, 4 लोगों का नाम बढ़ने से अब कुल 103 भूमाफिया शहर में हो गए हैं। इसके पहले मसवानपुर के मोहसिनपुर ग्राम की जमीन बेचने वाली कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के प्रबंधक रहमत अली को भूमाफिया घोषित किया था।
उर्सला अस्पताल, सेन और डीएवी कॉलेज नजूल भूमि पर, प्रशासन ने सूची शासन को भेजी