BREAKING NEWS : कानपुर में हजार करोड़ की जमीन कब्जाने के प्रयास के आरोपी हरेंद्र मसीह को 90 दिन बाद झांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
वहां उसके खिलाफ वसूली के एक मामले में FIR दर्ज कराई गई थी। हरेंद्र मसीह की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस की टीम झांसी जाकर उसकी रिमांड लेगी। वहां कोर्ट को कानपुर में दर्ज मुकदमों की जानकारी देगी। अनुमति मिलने के बाद हरेंद्र मसीह को वहां से बी वारंट पर कानपुर लाया जा सकता है।
Avnish Dixit Case : चार्जशीट में बयान दर्ज, इस जमीन पर फ्लैट बनवाकर बेचूंगा देखें कौन रोक लेता है……
KANPUR BIG MURDER NEWS : चार महीने बाद DM आवास से जुड़े ऑफिसर्स क्लब में मिला शव
28 जुलाई 2024 को कानपुर सिविल लाइंस स्थित एक हजार करोड़ की NAZUL LAND मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कम्पाउंड की जमीन कब्जाने के प्रयास मामले में पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस मामले में पुलिस ने हरेंद्र मसीह को भी नामजद किया था। उसके खिलाफ पहले 25 हजार, फिर 50 हजार और हाल में पुलिस कमिश्नर ने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी।
बीते 90 दिनों से पुलिस आरोपी हरेंद्र मसीह को गिरफ्तार करने में जुटी थी। इस दौरान उसके खिलाफ धारा 82 (फरारी) धारा 83 (कुर्की) की कार्रवाई भी की गई। बीते शुक्रवार को पुलिस ने जमीन कब्जाने के प्रयास के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें हरेंद्र मसीह को भी शामिल किया गया है।
मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंद
फरारी के दौरान हरेंद्र मसीह झांसी से लेकर दक्षिण भारत तक में फरारी काट आया। इस दौरान वह प्रयागराज, प्रतापगढ़, झांसी, लखनऊ, गोरखपुर, इसके बाद कर्नाटक में उसकी लोकेशन के बारे में पुलिस को पता चला था। पुलिस ने उसके परिजनों को उठाकर भी पूछताछ की थी मगर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। हरेंद्र मसीह ने फरारी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंद कर दिया था। यहां तक के एटीएम और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी उसने बंद कर दिया था। यह भी एक बड़ा कारण था कि पुलिस को उसे ट्रेस करने में दिक्कत आ रही थी।