Kanpur Ekta Murder Case : कानपुर एकता मर्डर केस में बुधवार को एक और बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्यारोपी विमल सोनी उर्फ विमल कुमार की बाइक डीएम आवास के पास में खड़ी मिली है।
KANPUR BIG MURDER CASE : जिम ट्रेनर विमल सोनी का हाईप्रोफाइल कनेक्शन
चार महीने बाद DM आवास से जुड़े ऑफिसर्स क्लब परिसर में मिला शव
आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी (Gym Trainer Vimal Soni) को कस्टडी रिमांड में लेकर पुलिस डीएम कम्पाउंड पहुंची। यहां पुलिस को पांच महीने से खड़ी विमल सोनी की बाइक बरामद हुई है। बाइक के पंचर टायर साजिश की गवाही दे रहे हैं। बाइक की आरसी में विमल कुमार सोनी का नाम मिला है। वहीं इस संबंध में कोई भी आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
अब सवाल उठ रहा है कि डीएम कम्पाउंड में पांच महीने से खड़ी संदिग्ध बाइक पर आखिर किसी की नजर क्यों नहीं गई। वहीं, आरोपी को जेल से रिमांड के बावजूद आखिर पुलिस बाइक क्यों नहीं ढूंढ पाई। इसके साथ ही, डीएम कम्पाउंड में अधिकारियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। आनन-फानन में अब इस बाइक को पुलिस अपने कब्जे में ले रही है।
रजिस्ट्रेशन पेपर से हुई तस्दीक
कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता मर्डर केस में हत्यारोपी विमल सोनी की बाइक खड़ी होने की जानकारी मिली है। एक न्यूज वेब पोर्टल के अनुसार डीएम आवास के गेट पर सुरक्षा कर्मियों के केबिन के पीछे HONDA साइन बाइक खड़ी थी।
जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP78 EC 4275 था। टीम ने गाड़ी नंबर को आरटीओ भेजकर इसकी जानकारी मांगी तो पूरी तस्वीर साफ हो गई। आरटीओ से मिली बाइक के रजिस्ट्रेशन पेपर में गाड़ी मालिक का नाम विमल कुमार निवासी 86/65 शक्कर मिल कोपरगंज कानपुर निकला।
बाइक को थाने में लाया जा रहा
पुलिस कस्टडी में विमल ने कभी नहीं कहा कि वह रेगुलर डीएम आवास आता-जाता था। मगर अब उसकी बाइक का डीएम आवास में खड़ा मिलना, यह इशारा करता है कि वह डीएम आवास आता-जाता रहता था।
जब मीडिया कर्मियों ने कवरेज शुरू की। तब सुरक्षा कर्मियों ने मामले की जानकारी डीएम राकेश कुमार को दी और मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा। अब हत्यारोपी विमल सोनी की बाइक को डीएम आवास से हटाकर थाने में लाया जा रहा है।
ये था एकता गुप्ता मर्डर केस
कानपुर में 24 जून, 2024 को सिविल लाइन में रहने वाली एकता गुप्ता की जिम ट्रेनर विमल सोनी ने नृशंस हत्या कर दी थी। इसके बाद डीएम आवास से सटे हुए ऑफिसर्स क्लब में एकता का शव गाड़कर फरार हो गया था। चार महीने बाद पुलिस ने शक्कर मिल खलवा रायपुरवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी को अरेस्ट किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। विमल ने पूछताछ में बताया कि उसने एकता का मर्डर करने के बाद शव को ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया है। इसके बाद पुलिस ने ऑफिसर्स क्लब से 26 अक्टूबर की देर रात एकता का कंकाल बरामद किया था।