CHANDIGARH NEWS : हरियाणा कैडर 2013 बैच के IAS अधिकारी निशांत कुमार यादव की चंडीगढ़ में डीसी के पद पर नियुक्ति को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय की ओर से चीफ सेक्रेटरी हरियाणा को पत्र लिखकर आईएएस निशांत यादव को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर चंडीगढ़ प्रशासन में ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।
निशांत यादव तीन वर्ष के लिए डेपुटेशन पर यूटी में सेवाएं देंगे। यादव के इसी हफ्ते डीसी चंडीगढ़ का कार्यभार संभालने की उम्मीद है। 25 अक्टूबर को एमएचए की एसीसी ने डीसी पैनल में से यादव के नाम को अप्रूवल दी थी।
सोनीपत डीसी डॉ. मनोज कुमार और रोहतक के डीसी अजय कुमार भी चंडीगढ़ डीसी की रेस में शामिल थे। यादव मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं और हरियाणा सरकार में मजबूत पैंठ रखते हैं। करनाल और गुरुग्राम जैसे अहम जिलों के डीसी भी रहे हैं।