KANPUR NEWS : नकली और नशीली दवाइयों के धरपकड को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग (food and drug department) ने बडी कार्रवाई की है। बजरिया थाना क्षेत्र की पांच मेडिकल स्टोर पर विभाग की टीम ने छापा मारा। KANPUR NEWS
यहां भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिली हैं, साथ ही बिना ड्रग लाइसेंस की दुकान चलती मिली। इसमें एक दुकान को सीज किया है। एक दुकान का डेढ लाख की दवाएं सीज की गई हैं।
ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाओं का गढ़ बना कानपुर
ड्रग इंस्पेक्टर ओम पाल सिंह और रेखा सचान ने बताया कि मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना मिली थी। पांच दुकानों का निरीक्षण किया गया। एक दुकान सीज की, एक दुकान से नशीली दवाएं मिली हैं। सभी से सात दिन में दवाओं की बिक्री का बिल प्रस्तुत करने को कहा गया है। आठ नमून लिए गए है, जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।
‘बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा…’, लिखने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं
ड्रग विभाग (Drug Department) के अधिकारियों की मेडिकल स्टोर में औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया। अंदर काम करने वाले कुछ कर्मचारी मौके से भाग भी निकले। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि एमएसएसआर मेडिकल स्टोर (M.S.S.R Medical Store) के संचालक ड्रग लाइसेंस (Drug License) का नवीनीकरण नहीं दिखा सका, इसलिए मेडिकल स्टोर सीज कर सात दिन का समय दिया गया है। नूर मेडिकल स्टोर बिना ड्रग लाइसेंस के संचालित मिला, यहां एक लाख 47 हजार की दवाइयों को सीज किया गया। निजामी मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिली, यहां छह सौ गोलियां और 150 सिरप को सीज किया गया है, साथ ही इन दवाओं का बिल सात दिन में प्रस्तुत करना होगा।
फैज मेडिकल स्टोर और शाइनी मेडिकल स्टोर में भी अनियमितताएं मिली है। चार निजामी और चार नूर मेडिकल स्टोर से दवाओं के नमूने लिए गए हैं। सभी दुकानों को दवाओं की बिक्री करने पर रोक लगाई गई है। औषधि विभाग की टीम के साथ बजरिया थाने समेत कई थानों की फोर्स मौजूद थी।