BIG BREAKING: कानपुर के चर्चित डॉ. शक्ति भार्गव (Dr. Shakti Bhargava) को मुंबई की बीकेसी (बांद्रा कुर्ला पुलिस) थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डॉक्टर वहां पर एक होटल में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में घुस गया था। वहां पर उसने शोर मचाया और कागज उड़ा दिए। BIG BREAKING
किदवई नगर थाने में खुलेगी हिस्ट्रीशीट
अखिलेश की जनसभा को परमिशन नहीं
पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने के साथ कोर्ट में पेश किया जहां पर कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा है। Bandra Kurla बीकेसी पुलिस थाने (BKC Police Station) के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर निलेश ने बताया कि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एक होटल में गृह मंत्री का कार्यक्रम आयोजित था। वहां पर डॉ शक्ति भार्गव वहां पर फर्जी मीडिया आईडी कार्ड के जरिए दाखिल हुए। वहां पर उन्होंने हल्ला मचाते हुए कुछ कागज उड़ा दिए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। BIG BREAKING
ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाओं का गढ़ बना कानपुर
डॉक्टर बोले अत्याचार हो रहा सुनवाई नहीं
सीनियर इंस्पेक्टर के मुताबिक डॉक्टर से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने बीआईसी की जमीन खरीदी थी। जिसे लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके साथ अत्याचार हो रहा है सुनवाई नहीं हो रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक वह कार्यक्रम में आने के लिए कार्ड कहां से बनवा कर लाए थे। ऐसे तमाम सवालों को लेकर उनसे पूछताछ जारी है। इंस्पेक्टर के मुताबिक उनके खिलाफ धोखाधड़ी, प्रतिरूपण कर छल करना समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
डीएम साहब की नहीं सुनते अफसर, नोटिस के बाद भी सीएम डैश बोर्ड की गिरी रैंकिंग
पहले भी विवादों में रहे हैं डॉक्टर शाक्ति भार्गव
सिविल लाइंस निवासी डॉ शक्ति भार्गव कोतवाली क्षेत्र में भार्गव नर्सिंग होम के मालिक भी है। डॉ शक्ति भार्गव और विवादों का पुराना नाता है। अप्रैल सन 2019 में दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डॉक्टर ने भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका था। तब भी यह बीआईसी की सम्पति को लेकर नाराजगी जताते हुए घटना की थी। इससे पूर्व 30 नवम्बर 2018 को आयकर विभाग ने डॉ शक्ति भार्गव के यहां छापेमारी भी की थी।