KANPUR NEWS: कानपुर के वीआईपी रोड पर मंडलायुक्त कार्यालय (Divisional Commissioner Office) के सामने तेज रफ्तार बाइक सवार स्लिप हो गए। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। KANPUR NEWS
Sisamau Assembly By-Election : 2430 लोग पाबंद, 142 अपराधियों पर गुंडा एक्ट
राहगीरों ने तीनों को उर्सला में एडमिट कराया। जहां पर जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस की मानें तो स्टंटबाजी के दौरान यह हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट कर रहे थे तीनों
एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार (ACP Kotwali Ashutosh Kumar) ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे अपाचे बाइक सवार तीन युवक तेज रफ्तार में माल रोड की तरफ से सरसैय्या घाट की तरफ जा रहे थे। एडीजी ऑफिस के सामने ब्लाइंड मोड पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू हो गई और तीनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों और आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से तीनों को उर्सला में एडमिट कराया। जांच के बाद डॉक्टरों ने एक युवक फेथफुलगंज निवासी ईशान (20) को मृत घोषित कर दिया। जबकि फेथफुलगंज के ही रहने वाले आसिफ और ईशान की हालत गंभीर बनी हुई है।
UPPSC ने दो शिफ्ट, दो परीक्षा का फैसला वापस लिया
पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से जमानत
प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो अपाचे बाइक सवार तीनों युवक तेज रफ्तार में स्टंटबाजी कर रहे थे। एडीजी ऑफिस के सामने ब्लाइंड मोड़ पर बेकाबू होकर गिर गए।
बाइक इतनी तेज रफ्तार में थी कि बाइक गिरने के बाद तीनों युवक करीब सौ मीटर तक सड़क पर घिसटते हुए फुटपाथ पर पहुंच गए। ईशान का सिर पोल से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही सिर पर गंभीर चोट लगने से शरीर ठंडा पड़ गया था।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत 127 पर FIR
UP के 5 DM, कमिश्नर रैंक पर किए जाएंगे प्रमोट