#UP में आज से पॉलीथीन बैन, नियम तोड़ने पर…
#UP में 15 जुलाई, रविवार से 50 माइक्रोन तक की पतली पॉलीथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पहले चरण में शहरों में पॉलीथीन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जाएगा. यूपी पॉलीथीन बैन करने वाला देश का 19वां राज्य बन गया है.
लखनऊ प्रशासन ने whatsapp नंबर जारी कर लोगों से पॉलिथीन बेचने या इस्तेमाल की तस्वीरों को भेजने की अपील की है. ऐसा करने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी. यही नहीं, प्लास्टिक के कप, ग्लास के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
नियम तोड़ने पर 6 महीने की जेल
प्रदेश में पॉलीथीन के निर्माण, बिक्री, भंडारण पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही, प्रतिबंधित पॉलीथीन बनाने और बेचने पर जुर्माना और सजा का प्रावधान किया गया है. 10 हजार से एक लाख रुपये तक का जुर्माना और छह माह तक की जेल भेजने का प्रावधान किया गया है.
इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार छापामारी का अभियान चलाएगी. जिला प्रशासन, नगरीय निकाय, पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं.