A.R. Rahman Divorce: ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान (A.R. Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग हो रहे हैं. उनके वकील ने यह जानकारी दी. A.R. Rahman Divorce
बर्थडे पर शेयर की रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीर, फैंस बोले
Shah Rukh Khan के बेटे का बॉलीवुड डेब्यू
क्यों लिया रहमान और सायरा ने अलग होने का फैसला?
दंपति की ओर से एक बयान में, तलाक मामलों की वकील वंदना शाह ने कहा कि उन्होंने “अपने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव” के बाद अलग होने का निर्णय लिया है. शाह द्वारा मीडिया को जारी एक बयान के अनुसार, “शादी के कई साल बाद सायरा और उनके पति ए आर रहमान (A.R. Rahman) ने एक दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है. यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है.” सायरा और एआर रहमान के इस फैसले से हर कोई हैरान है। दोनों ने जल्दबाजी नहीं बल्कि बहुत सोच समझकर अलग होने का फैसला लिया है।
माधुरी पर भारी पड़ी थी ये Actress
Actress Keerthy Suresh: इस शख्स के साथ करेंगी शादी?
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में रहमान ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक छिपा हुआ अंत होता है. टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है. फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं. भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले. हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.”
कब हुई थी एआर रहमान की शादी
बानो और रहमान (57) की शादी 1995 में हुई थी और वे तीन संतान – बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटे अमीन के माता-पिता हैं. बानो ने पहले एक बयान में अलग होने की घोषणा की, जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया.
Kantara Chapter 1: रिलीज डेट की हुई घोषणा
पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
ये एक्टर बना भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला Actor
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी का रिलेशनशिप कंफर्म!