Uttar Pradesh Assembly By Election : यूपी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया। कानपुर में 2, मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।
इधर, कुंदरकी के सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने चुनाव रद्द करने की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग को लेटर लिखा है। आरोप लगाया कि मुस्लिम वोटर को मतदान से रोकने के प्रयास किए गए।
अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इसके बाद सांसद भड़क गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे।
मझवां से सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। कहा- मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा। उनकी पर्ची फाड़ दी गई।
वहीं, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कराने की कोशिश हो रही है। समाजवादी पार्टी चाहती है कि फर्जी मतदान हो।
दोपहर 3 बजे तक 9 सीटों पर 41.92% वोटिंग हुई। सबसे कम गाजियाबाद में 27.44% वोट डाले गए। सबसे ज्यादा कुंदरकी में 50.03% वोटिंग हुई। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही उसमें 4 सीटें सपा और 5 NDA के पास थी।