Kanpur News : जनसुनवाई करते हुए DM राकेश कुमार सिंह ने लापरवाह अफसरों की क्लास लगाई। एक महिला की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी चौबेपुर को न सिर्फ तलब किया बल्कि जमकर फटकार लगाई।
चार साल से बंद पड़े मदरसे में मिला बच्चे का कंकाल
वहीं, जमीन के एक पुराने मामले में तहसीलदार नर्वल को कैम्प कार्यालय में रिकार्ड के साथ तलब किया। एक अन्य जमीन के मामले में डीएम ने sdm को जांच करने का निर्देश देते हुए विक्रेता पर FIR दर्ज कराने का भी आदेश दिया।
कलेक्ट्रेट में डीएम राकेश कुमार सिंह जनसुनवाई कर रहे थे। तभी एक महिला आई और रोने लगी। पेशे से शिक्षिका महिला ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पति की मौत पर भी छुट्टी नहीं दी, जबकि प्रधानाचार्या को बिना किसी उचित रीजन के छुट्टी दे दी गई। डीएम ने तुरंत ABSA चौबेपुर को तलब किया और फटकार लगाई।
उन्होंने प्रधानाचार्य को छुट्टी देने का कारण भी पूछा। वहीं, एक बुजुर्ग चाची के साथ संपत्ति के विवाद को लेकर पहुंचे थे। इस मामले में वसीयत को लेकर परिवार में विवाद चल रहा है। डीएम ने संबंधित मामले की सुनवाई कर चुके तहसीलदार नर्वल को पूरी रिपोर्ट के साथ तलब किया है। एक महिला ने जमीन का कब्जा न मिलने की शिकायत की। जिसमें डीएम ने एसडीएम सदर को जांच करने के साथ विक्रेता के खिलाफ एफआईआर कराने का आदेश दिया।