Pushpa 2 Peelings Song: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2) का एक दमदार गाना रिलीज कर दिया गया है। आइए इस सॉन्ग के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। Pushpa 2 Peelings Song
Maharaja Opening Collection In China
2025 में एक्शन थ्रिलर से लेकर रोमांस तक फिल्मों को तक, लिस्ट…
पुष्पा 2 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच प्रशंसकों के लिए मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार सॉन्ग रिलीज कर दिया है। पीलिंग्स सॉन्ग (Peelings Song) में रश्मिका-अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है। दोनों एनर्जी के साथ डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और हिंदी में रिलीज किया गया। 4 मिनट 11 सेकंड के वीडियो में रश्मिका और अल्लू अर्जुन की जबरदस्त एनर्जी देखने को मिली।
फैंस बॉलीवुड सितारों को भूल जाते हैं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स के सामने
Pre-wedding functions of Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala: pic
पीलिंग्स सॉन्ग की वीडियो में पुष्पा राज को पहली बार एनर्जी के साथ डांस करते हुए देखा गया है। पुष्पा के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन को इतनी ज्यादा ऊर्जा के साथ नाचते हुए नहीं देखा गया था। इससे अनुमान लग गया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। पुष्पा 2 के लेटेस्ट गाने की वीडियो में पर्दे के पीछे के कुछ सीन दिखाए गए हैं।
Samantha Ruth Prabhu: ‘मेरे बारे में बहुत गलत बातें की गईं’
Nagarjuna के छोटे बेटे Akhil Akkineni ने रचाई सगाई