Vanvaas Trailer Out: वनवास का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में रिश्तों और परिवार की असली मतलब समझाने की कोशिश की गई है। Vanvaas Trailer Out
Sara Ali Khan को मिला नया ब्वॉयफ्रेंड!
अनिल शर्मा निर्देशन में बनी यह मूवी इस बात पर रोशनी डालती है कि कैसे प्यार और रि स्वीकृति खून के रिश्तों से भी ज्यादा गहरे रिश्ते बनाती है। नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अभिनीत, ट्रेलर में अपनेपन की खोज से भरी एक इमोशनल कहानी की झलक देखने मिलती है।
आखिर, ’12वीं फेल’ बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने क्यों लिया एक्टिंग से संन्यास
Pushpa 2 Peelings Song: रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया गाना
फिल्म वनवास में इंसानी रिश्तों की उलझनों में गहरी डुबकी लगाने वाला एक इमोशन से भरा सफर दिखाया जाएगा. अनिल शर्मा के निर्देशन, निर्माण और लेखन में बनी इस फिल्म में परिवार के सच्चे अर्थ को फिर से दिखाया गया है.
ट्रेलर रिलीज
फिल्म वनवास में यह पेश किया गया है कि रिश्ते खून से नहीं, बल्कि प्यार और स्वीकार्यता से बनते हैं. ट्रेलर में दिग्गज नाना पाटेकर के साथ ही उभरते हुए स्टार उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अपने सबसे नेचुरल होने के साथ बदलते हुए किरदारों में नजर आ रहे हैं. यह ट्रेलर एक ऐसी कहानी का झलक दिखाता है, जिसमें भावनाओं, ताकत और अपनापन पाने की तलाश भरी हुई है.
रिश्तों के नए पहलू समझाएगी फिल्म?
अनिल शर्मा जो गदर: एक प्रेम कथा, गदर 2, अपने जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब एक ऐसी कहानी के सिनेमाघरों में लौट रहे हैं जो आज कल के जमाने की सबसे बड़ी समस्या है। ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे बच्चों की परवरिश करना मां-बाप की कर्म होता हैं और बच्चों का धर्म होता है मां-बाप को संभालना। ये कहानी दर्शकों का दिल छू लेगी।
नाना पाटेकर कहते हैं…
“यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही व्यक्तिगत है, क्योंकि यह प्यार, बलिदान और परिवार के असली मतलब को दिखाती है. नाना पाटेकर, उत्कर्ष, सिमरत, राजपाल यादव और बाकी सभी ने अपनी-अपनी भूमिकाओं में गहरी और असली भावना डाली है. मैं दर्शकों को उनके सफर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं.”
Maharaja Opening Collection In China
2025 में एक्शन थ्रिलर से लेकर रोमांस तक फिल्मों को तक, लिस्ट…
आगे इसके बारे में बात करते हुए नाना पाटेकर कहते हैं, “वनवास सिर्फ एक कहानी नहीं है, ये उन भावनाओं का आईना है जिन्हें हम अक्सर अपने अंदर दबा कर रखते हैं. इस किरदार को निभाना ऐसा था जैसे मैंने अपने परिवार, इज्जत और अपनापन को समझने की परतें उघाड़ी हों. ये फिल्म दिल से जुड़ने वाली है, और मुझे यकीन है कि दर्शक इसमें अपनी यात्रा का एक हिस्सा पाएंगे.”
ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज़ के लिए तैयार वनवास, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. इस ना भूलने वाली कहानी को अनील शर्मा ने खूबसूरती से आकर दिया है, तो अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख़ मार्क कर लीजिए.
Samantha Ruth Prabhu: ‘मेरे बारे में बहुत गलत बातें की गईं’
Nagarjuna के छोटे बेटे Akhil Akkineni ने रचाई सगाई